
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में स्थित विश्व प्रसिद्ध पोताला महल में हाल ही में पर्यटकों की सेवा के लिए डिजीटल वीडियो शौ उपलब्ध कराया गया है ।
पोताला महल के प्रबंधन विभाग से प्राप्त खबर के मुताबिक 20 मिनट लम्बा यह कार्टून थ्री डी तकनीक से बनाया गया है । वीडियो में आदमी , गाड़ी, गाय और जहाज़ आदि सब चल सकते हैं । कार्टून में मैदान पर चलते सलामी दल के कर्मी , काम करते हुए कारीगर और नदी पर चलते जहाज़ सब का अद्भुत शौ दिखाया गया है ।
इस कार्टून को बनाने का मकसद , पर्यटन के इस मौसम में पोताला महल में ठहरने वाले पर्यटकों की संख्या में कटौती करना है , साथ ही पर्यटकों को इस कार्टून से पर्यटन संबंधी उपयोगी सूचनाएं भी प्राप्त हो सकती हैं ।
|