चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री हान छी डे ने 8 तारीख को पेइचिंग में भारत के युवा व खेल मंत्री श्री मनी शंकर अय्यर के नेतृत्व वाले भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल से भेंट की।
वर्ष 2006 के नवम्बर में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने अपनी भारत यात्रा के दौरान पांच सालों के भीतर पांच सौ भारतीय युवाओं को चीन यात्रा करवाने का वचन दिया था। ये उन के निमंत्रण पर चीन आयी प्रथम खेप के भारतीय युवाओं का दल है । प्रतिनिधि मंडल में सरकारी अधिकारी, कालेज छात्र, जवान उद्यमी , खिलाड़ी तथा कलाकार आदि शामिल हैं।
चीन ठहरने के दौरान वे क्रमशः पेइचिंग , खुनमिंग , नानचिंग और शांघाई आदि जगहों का दौरा करेंगे ।
|