• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-08 18:31:53    
चीनी उप विदेश मंत्री ने कहा कि चीन व भारत का आपसी सहयोग क्षेत्र और विश्व शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक

cri
चीनी उप विदेश मंत्री श्री ताइ पिन क्वो ने सात तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आए सौ भारतीय युवा प्रतिनिधियों से भेंट करने के दौरान कहा कि चीन व भारत का आपसी सहयोग क्षेत्र और विश्व शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक है।

श्री ताइ पिन क्वो ने कहा कि चीन भारत की ही तरह एक विकासशील देश है, और समान समृद्धि के लिए भारत के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग करना चाहता है । चीन एक ऐसा देश भी हैं , जो अपने सामंजस्यपूर्ण समाज का निर्माण करने और सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है । चीन भारत समेत विभिन्न देशों द्वारा प्राप्त अनुभवों से सीख कर अपने विकास को आगे बढ़ाना चाहता है ।

श्री ताइ पिन क्वो ने कहा कि युवा लोग चीन व भारत तथा दोनों देशों के संबंध के भविष्य हैं । आशा है कि दोनों देशों के युवा चीन भारत मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग को संवर्द्धन करने वाले दूत बन जाएंगे और चीन भारत मैत्री का पुल भी, ताकि दोनों देशों की मैत्री पीढ़ी दर पीढ़ी जारी रहे ।

भारत के वाणिज्य, चिकित्सा, विज्ञान व तकनीक, संस्कृति तथा शिक्षा आदि जगतों से आए युवा प्रतिनिधियों ने अलग-अलग तौर पर कहा कि उन की आशा है कि यात्रा के जरिए चीन की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रप्त करेंगे और चीनी युवाओं के साथ अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और चीन भारत संबंध के विकास को आगे बढ़ाया जा सके।