दसेक दिन पहले, चीनी मध्य क्षेत्र का दूसरी पूंजी निवेश व व्यापार प्रदर्शनी चीन के मध्य क्षेत्र ह नान प्रांत के जङचो शहर में आयोजित हुई, जिस पर माइक्रोसोफ्ट, मेट्रो और कारेफोर समेत विश्व के 500 सर्व शक्तिशाली कारोबारों में से तीन सौ का ध्यान केंद्रित हुआ। आज के चीन में निर्माण व सुधार कार्यक्रम में मैं आप लोगों को चीन के मध्य क्षेत्र पर विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी के बारे में कुछ बताऊंगी।
चीन के मध्य क्षेत्र में सान शी, आन ह्वी, चांग शी, ह नान, हू पेइ और हू नान छै प्रांत शामिल हैं और जिन का कुल क्षेत्रफव 10 लाख और 28 हजार किलोमीटर है तथा जनसंख्या 36 करोड़ है। यहां काफी प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है और चीन के पूर्वी, पश्चिम, दक्षिण व उत्तर क्षेत्रों से जुड़े हुए मुख्य यातायात जंक्शन ही नहीं, बल्कि चीन के अनाज , ऊर्जा और कच्चे माल का महत्वपूर्ण उत्पादन व निर्यात अड्डा भी है। इधर वर्षों में चीन के मध्य क्षेत्र का तेज विकास हो रहा है।
मौजूदा मध्य क्षेत्र के पूंजी निवेश व व्यापार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले चीन स्थित इंडोनिशियाई दूतावास के आर्थिक कार्यालय के अधिकारी श्री सोफियानटो पहली बार चीन के मध्य क्षेत्र में आए। जङचो शहर के विकास के स्तर को देखते ही उन्हें बड़ा आश्चर्य लगा। उन का कहना है चीन का मध्य क्षेत्र आने से पहले हमारा विचार था कि इस क्षेत्र का विकास उतना अच्छा नहीं है। लेकिन यहां आने के बाद तो पता चला कि यह एक बहुत तेज विकास का इलाका है।
हालांकि जर्मनी के सचेवेरीन शहर के मेयर श्री कलोसेन अक्सर जङचो शहर आते रहते हैं, फिर भी यहां के दिनों दिन बढ़ते तेज विकास ने उन पर अमीट छाप छोड़ी है। अपना अनुभव बताते हुए श्री कलोसन ने कहा मैं तीसरी बार जङचो आया हूं, मध्य क्षेत्र का इतना तेज विकास है कि इसे देख कर मुझे असीम आश्चर्य हुआ है।
श्री कलोसेन की मौजूदा चीनी यात्रा का उद्देश्य जर्मनी के सचेवेरीन शहर के हवाई-अड्डे व जङचो के हवाई-अड्डे के बीच सहयोग कार्यक्रम बढ़ाना है। उन की दोभाषिया सुश्री जांग फेइ यान ने संवाददाता को यह बताया कि श्री कलोसेन चीन के मध्य क्षेत्र के पूंजी निवेश वातावरण की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। उन का कहना है विमान से उतरने के बाद ही उन्होंने मुझे बताया कि शांगहाई का विकास काफी तेज रहा है और उस का पैमाना भी बहुत बड़ा है। जब कि जङचो जैसे मध्य क्षेत्र का शहर न खासा बड़ा है न ही छोटा है , वहां जीवन के लिए बड़ी सुविधाएं मिलती है , यो तो इस का पूरा विकास नहीं है, इसलिये बड़ा विकास कार्यक्रम संपन्न करने की बड़ी संभावना है ।
अन्य क्षेत्रों की तुलना में चीन का मध्य क्षेत्र कुछ क्षेत्रों में श्रेष्ठता रखता है। यहां श्रम शक्तियों का मूल्य बहुत सस्ता है और इस की संख्या भी विशाल है और गुणवत्ता अच्छी है। इसलिये जिस पर बहुत से विदेशी पूंजी निवेशकों का ध्यान आकर्षित हुआ।
जर्मनी की मेट्रो कंपनी विश्व के सब से बड़े खुदरा व्यापारियों में से एक है। कंपनी के चीनी कार्यालय के मेनेजर श्री ह्वान जुन जेइ ने संवाददाता को बताया कि विदेशी खुदरा व्यापार समूह के लिये चीन के मध्य क्षेत्र के मालों की क्वालिटी अच्छी है और उन के दाम बहुत सस्ता भी है, जो कंपनी की बाजार प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ाने के लिये लाभदायक है। उन्होंने कहा मध्य क्षेत्र, जैसे ह नान व हु नान प्रांत चीन के बड़े कृषि प्रधान प्रांत हैं , जहां प्रचूर प्राकृतिक संसाधन, कृषि उपजें व ताजा खाद्य-पदार्थ मिलते हैं। हम ने एक बड़ा खरीदारी दल भेजा है, आशा है कि मांस, फल व सब्जी खरीदने के क्षेत्रों में किसानों के साथ सहयोग कर सकेगा।
सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनी के दौरान बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ संपन्न सौदा अनुबंधों की कुल रक्म 85 करोड़ य्वान पहुंच गयी।
चेली की कापेल कंपनी से आए सुश्री जु जेइ ने संवाददाता से कहा कि वे रेड वाइन व्यापार करते हैं और मौजूदा प्रदर्शनी में भाग लेने का उद्देश्य चीन के मध्य क्षेत्र में उचित उत्पादक व बिक्री व्यापारी खोजना है। कंपनी ने जङचो शहर की एक शराब कंपनी के साथ आरंभिक सहयोग इरादा कायम किया है। उन्हें विश्वास है कि मध्य क्षेत्र के बाजार के भावी जोरदार विकास की बड़ी संभावना है । उन्हों ने कहा विदेश में रेड वाइन एक लोकप्रिय ड्रिंक है, लेकिन चीन में विशेषकर मध्य क्षेत्र में लोग रेड वाइन पीने के आदी नहीं हैं, इसलिये यहां रेड वाइन के व्यापार के विकास की बड़ी संभावना है। क्योंकि यहां के यूरोपीय ढंग के रेस्तरांट में रेड वाइन के दाम बहुत ऊंचे हैं ।
गत वर्ष की अप्रैल माह में मध्य क्षेत्र का उत्थान नामक चीन की राष्ट्रीय रणनीति औपचारिक रूप से शुरू हुई । इंडोनिशियाई एयरलाइन कंपनी के मेनेजर श्री शिंग छांग के विचार में राष्ट्रीय रणनीति की शुरूआंत चीन के मध्य क्षेत्र के विकास के लिये लाभदायक है। उन्हों ने कहा जैसे कि हम सभी जानते हैं कि चीन के पूर्वी क्षेत्र का जोरदार विकास हो चुका है और अब चीन की राष्ट्रीय रणनीति मध्य व पश्चिमी क्षेत्रों पर केन्द्रित हुई । विदेशी एयरलाइन कंपनी के रूप में हमारी आशा है कि मध्य व पश्चिमी क्षेत्र में अधिक मौका खोजा जा सकेगा।
मध्य क्षेत्र पर बड़ी शौक प्रकट करने के साथ साथ श्री शिंग छांग ने सुझाव भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चीन के पूर्वी समुद्रतटीय क्षेत्रों की तुलना में मध्य क्षेत्र में कुछ कमजोरियां मौजूद हैं, उदाहरण के लिये, यहां के लोगों की सेवा चेतना बढ़ायी जानी चाहिये। श्री शेङ छांग ने कहा मुझे लगता है कि मध्य क्षेत्र में लोगों की सेवा चेतना बढ़ाना चाहिये। सिर्फ ऐसा करने से ही तो विदेशियों को सुविधापूर्ण लग सकती है और वे इस क्षेत्र के साथ सहयोग करना चाहते हैं।
चीनी वाणिज्य मंत्री श्री बो शी लैइ ने प्रदर्शनी में कहा कि चीन के मध्य क्षेत्र सुविधापूर्ण यातायात, अच्छा पूंजी निवेश वातावरण और काफी प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध हैं, जिन पर निर्भर करते हुए जोरदार विकास किया जा सकता है । आगामी कुछ दशकों में विदेशी व्यापारी चीन के मध्य क्षेत्र में अभूतपूर्व अच्छे मौके पा सकेंगे।
|