• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-07 11:47:03    
प्यार किया तो डरना

cri

ललिताः यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। आप की पसंद कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को ललिता का प्यार भरा नमस्कार।

राकेशः राकेश का भी आप को प्यार भरा नमस्कार।

ललिताः आशा है आप लोग अपने इस कार्यक्रम में मनपसंद गीतों को सुनने के लिए बेताब हो रहे होंगे।

राकेशः और अपने पत्रों के जवाब भी। तो लीजिए कार्यक्रम की शुरूआत हम करते हैं इस पत्र से जिसे भेजा है उसमान रेडियो लिस्नर्स क्लब, मऊनाथ भंजन, यू. पी. से श्री उस्मान अली अंसारी ने।

ललिताः क्या लिखा है अंसारी जी ने?

राकेशः इन्होंने लिखा है कि 10 फरवरी को राकोश जी व ललिता जी द्वारा प्रसारित आप की पसंद कार्यक्रम ने दिल को मोह लिया। फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीतकार ओ. पी. नैय्यर की याद में उन के दिए गए संगीत में गीतों को बजाकर जो श्रद्धांजलि पेश की गई, वह बहुत अच्छी लगी। इस दिन के प्रोग्राम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। क्योंकि सभी गीत एक से बढ़कर एक थे। और पेश करने का स्टाइल भी क्या खूब था। ऐसी सुन्दर प्रस्तुत कर्ता राकेश जी व ललिता जी को हार्दिक बधाई स्वीकार हो।

ललिताः अंसारी जी पत्र लिखने के लिए और ओ. पी. नैय्यर पर कार्यक्रम को पसंद करने के लिए आप का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमें सचमुच बड़ी खुशी है कि आप को यह कार्यक्रम पसंद आया। तो लीजिए आज के कार्यक्रम की शुरूआत हम एक ऐसे ही सदाबहार गीत से करते हैं। आशा है आप को यह गीत भी पसंद आएगा।

राकेशः इस गीत को सुनने की हमारे इन श्रोताओं ने भी फरमाइश की है, मौहल्ला भूड़ा, कस्बा सैफनी से, मौ. आरिफ, मौ. यूनुस, शहनाजपखीन। दुर्गा कालोनी हांसी से राजू मिगलानी, बबीता मिगलानी, बजरंग वर्मा, साधु राम वर्मा, सुभाष योगी। और रामनाथपूरा राजकोट से अहमद हसन अजमेरी, खतीजा अजमेरी, इरफान अहमद, लियाकत अजमेरी।

ललिताः तो लीजिए लता की आवाज में पेश है मुगला आजम फिल्म का यह गीत।