• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-07 11:39:04    
पेइचिंग शहर की एक अल्पसंख्यक जातीय बस्ती में जातीय पर्वों की खुशियां

cri

प्रिय श्रोता दोस्तो , चीन का भ्रमण कार्यक्रम अब आरम्भ होता है , आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ चीन की राजधानी पेइचिंग शहर की एक जातीय बस्ती के दौरे में भी हैं । आप को मालूम है कि पेइचिंग शहर के तुंग छंग जिला क्षेत्र में हो फिंग ली च्याओ थुंग नामक बस्ती में मंगोल, तिब्बती , ह्वी , च्वांग और ई समेत 29 चीनी अल्पसंख्यक जातियों के लोग बसे हुए हैं । जब भी किसी जाति विशेष का कोई पर्व आता है , तो इस बस्ती की प्रशासनिक कमेटी उस पर्व की खुशियां मनाने के विविधतापूर्ण आयोजन करती है और इस बस्ती में रहने वाले अन्य जातियों के लोग भी बड़ी प्रसन्नता के साथ रंगारंग आयोजनों में भाग लेते हैं । अब हम अपनी आंखों से देखेंगे कि इस के जातीय पर्वों की खुशियां कैसे की जाती हैं ।

बस्ती में रहने वाली कज्जाक जाति की आंटी शालिमा रिटायर होने से पहले जातीय प्रकाशन गृह के कज्जाक भाषा विभाग में एक संपादिका थीं । उन्हें सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश से पेइचिंग आये हुए दसियों साल हो गये हैं। आंटी शालिमा ने कहा कि पहले वे केवल घर पर ही अपने परिजनों के साथ परम्परागत ईद त्योहार की खुशियों में खाना खाती थीं । लेकिन अब इस बस्ती में बहुत से लोग उन के साथ ईद त्यौहार की खुशियां मनाने आते हैं , उन्हें बड़ा मजा आता है ।

उन का कहना है कि ईद त्योहार हमारी कज्जाक जाति का प्रमुख परम्परागत पर्व है । अब इस त्योहार के उपलक्ष्य में हम दूसरी जातियों के लोगों को खुशियां मनाने में भाग लेने पर आमंत्रित करते हैं , साथ ही त्योहार की खुशियां मनाने के लिये हम समय से पहले विशेष पकवान तैयार करते हैं । जब इस बस्ती में बसे दूसरी जाति के लोग आते हैं , तो हम अपने जातीय परिधानों में सजधज कर उन का स्वागत करते हैं और विशेष पकवान उन्हें खिलाते हैं । फिर उन्हें अपने त्योहार के गर्भित अर्थ व इसे मनाने की परम्पराओं से अवगत कराते हैं , एक साथ बातचीत करते या नाचते गाते हैं । यह कहते-कहते आंटी सालीम ने एक कज्जाक जातीय गाना सुनाया कि जी हां , इस बस्ती में विभिन्न जातीय परम्परागत त्योहार की खुशियों में लोग न सिर्फ खुशी में नृत्य गान करते हैं और स्वादिष्ट विशेष जातीय पकवान चखते हैं , बल्कि वे प्रत्यक्ष रूप से दूसरी जातियों की भिन्न संस्कृतियों और आदतों को भी महसूस कर सकते हैं । इसलिये वे एक दूसरे से और अधिक परिचित और एक दूसरे के नजदीक हो गये हैं । इस बस्ती की प्रशासनिक कमेटी की उपाध्यक्ष सुश्री चांग यू रूंग हान जाति की है , जबकि उन के पति कोरियाई जाति के हैं । उन्हों ने अपनी सास से कोरियाई जाति का लोकप्रिय मिर्च वाला गोभी आचार बनाने का तरीका सीखा । अब वे हर वर्ष अपने हाथों से तैयार मिर्च वाला गोभी आचार पड़ोसियों में बांटती हैं और पड़ोसी इस आचार को बड़े प्यार से मैत्रीपूर्ण आचार कहते हैं । उन का कहना है कि बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं बहुत सी अल्पसंख्यक जातियों के साथ एक ही बस्ती में रहती हूं । हमारी इमारत में कुल 132 परिवार रहते हैं , उन में 83 परिवार अल्पसंख्यक जातियों के हैं , विभिन्न जातियों के रीति रिवाजों से वाकिफ होने की जरूरत है । हमारी इमारत में रहने वाली अल्पसंख्यक जातियों का अधिकतर सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश से आया है । उन की बहुत सी अच्छी आदतें हमारे लिये सीखने लायक हैं ।

अब इस बस्ती में कज्जाक , मंगोलिया , तिब्बत , कोरिया और ह्वी समेत कई अल्पसंख्यक जातियों के परम्पारगत त्योहारों की खुशियां नियमित रूप से मनायी जाती हैं , इस के अतिरिक्त चीनी हान जाति का वसंत त्योहार , अध्यापक पर्व जैसा परम्परागत त्योहार भी मनाया जाता है , अब यह बस्ती एक बड़ा मेल-मिलापपूर्ण परिवार जान पड़ती है और बस्ती में बसे विभिन्न जाति के लोग घुल-मिलकर निश्चिंत रूप से रह रहे हैं ।

जब हम ने आंटी शालिम और ना रंग से बिदाई ली , तो उन्हों ने हमारे इसी कार्यक्रम के माध्यम से अपने संबंधियों व सभी श्रोताओं को कज्जाकी व मंगोलियाई भाषा में अभिवादन किया कि नमस्कार , हम पेइचिंग में बहुत अच्छे हैं , खुशी से हैं । कामना है आप लोग भी सुखी और सानन्द होंगे।

अच्छा श्रोता दोस्तो , इसी शुभकामना के साथ साथ आप से आज्ञा चाहती हूं ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040