चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीका द्वारा पूर्वी युरोप में मिसाइल प्रतिरक्षा व्यवस्था का विन्यास करने पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है । चीन का विचार है कि मिसाइल प्रतिरक्षा व्यवस्था से नया प्रसार सवाल पैदा होगा ।
पांच तारीख को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि अनेक देशों का अमरीका द्वारा पूर्वी युरोप में मिसाइल प्रतिरक्षा व्यवस्था का विन्यास करने पर व्यापक ध्यान केंद्रित हुआ है । चीन का विचार है कि मिसाइल प्रतिरक्षा से रणनीतिक संतुलन और स्थिरता पर कुप्रभाव पड़ेगा और बडे देशों के बीच पारस्परिक विश्वास व क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हितकारी नहीं होगा और नया प्रसार सवाल पैदा होगा ।
सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि जापान और अमरीका की मिसाइल प्रतिरक्षा व्यवस्था को लेकर चीन का रूख शुरु से यही रहा है। चीन की आशा है कि संबंधित पक्ष संयम रखेंगे ।
|