• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-05 18:54:26    
चीन 1989 में हुई राजनीतिक घटना को लेकर अमरीका के चीन पर मनमाने ढंग से आरोप लगाने का दृढ़ विरोध करता है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने पांच तारीख को पेइचिंग में कहा कि अमरीका राजनीतिक इरादे से हर वर्ष बार-बार 1989 में हुई राजनीतिक घटना को लेकर चीन पर मनमाने ढंग से आरोप लगाता है। उस की इस हरकत ने अंतरराष्ट्रीय संबंध के बुनियादी मापदंड का गंभीर रूप से उल्लंघन किया है और चीन के अंदरूनी मामलों में धृष्ठतापूर्वक हस्तक्षेप किया है। इस के प्रति चीन ने अपना जबरदस्त असंतोष व दृढ़ विरोध व्यक्त किया है।

फिलहाल अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 1989 में पेइचिंग में हुई राजनीतिक घटना को लेकर लिखित बयान जारी किया है। सुश्री च्यांग य्वी ने संवाददाता के संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गत शताब्दी के अस्सी वाले दशक के अंत में हुई राजनीतिक घटना का स्पष्ट फैसला किया गया था । इधर के बीस वर्षों में चीनी समाज स्थिर है और आर्थिक विकास, लोकतंत्र व कानून निर्माण में लगातार प्रगति हासिल हुई है, चीनी जनता कानून के अनुसार विभिन्न प्रकार के मानवाधिकारों व स्वतंत्रता का उपभोग करती है । चीन सरकार और चीनी जनता चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर दृढ़ता के साथ आगे चलती रहेगी ।

उन्होंने कहा कि अमरीका को अपनी इस तरह की हरकत को बंद कर देश विदेश में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले अपने सवालों पर सोचना चाहिए।