|
ललिताः आप भी यदि अपनी पसंद के गीत सुनना चाहते हैं तो हमें पत्र लिख कर बताएं, हम जरूर आप की पसंद पूरी करने की कोशिश करेंगे।
राकेशः अगला पत्र एक फरमाइशी पत्र है जिसे लिखा है इस्लामनगर बदायूं उत्तर प्रदेश से रतनदीप आर्य, बिपिन गुप्ता, राघव आर्य, कपिल गुप्ता, अमित गुप्ता और जी. बी. धाकड़ ने। इन्होंने "नीलकमल" फिल्म का गीत सुनने की फरमाइश की है।
ललिताः रतनदीप जी और आप के सभी दोस्तों का पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। लीजिए पेश है आप की पसंद का यह गीत जिसे गाया है आशा ने और लिखा है साहिर ने।
|