चीनी समाचारपत्र जन-दैनिक के समुद्रपारी संस्करण की चार तारीख की खबर के अनुसार चीन ने हाल ही में थाइलैंड को चौथी खेप के चार सौ से ज्यादा चीनी स्वयंसेवी अध्यापक भेजे। चीन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चीनी स्वयंसेवी अध्यापक योजना लागू की जाने के बाद इस खेप में भेजे गए अध्यापकों की संख्या सब से अधिक है।
हाल ही में एक हजार पांच सौ से ज्यादा चीन के चीनी स्वयंसेवी अध्यापक विश्व के पांच महाद्वीपों के 34 देशों में पढ़ा रहे हैं।
वर्ष 2004 में चीन ने औपचारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय चीनी स्वयंसेवी अध्यापक योजना शुरू की है, और स्वयंसेवकों का आवेदन करके विश्व में उन देशों को चीनी अध्यापक भेजे हैं, जिन्हें चीनी अध्यापकों की जरूरत पड़ती है । वर्ष 2006 के अंत तक चीन ने कुल मिलाकर विदेशों में दो हजार से ज्यादा चीनी स्वयंसेवी अध्यापक भेजे हैं।
|