• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Apr 27th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-06 15:03:44    
चीन में सौर ऊर्जा के प्रयोग में सकारात्मक कोशिश

cri

वर्तमान में कोयला, तेल और प्राकृतिक गैस जैसे परंपरागत ऊर्जा संसाधनों का अभाव नजर आ रहा है , या प्रदूषण के अनिवार्य निष्कासन की समस्या मौजूद है । इसलिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों में पवन, सौर और भूमिगत गर्मी जैसी नयी और साफ ऊर्जा का जोरों से विकास किया जा रहा है । उत्तरी चीन के पौडिंग शहर में सौर ऊर्जा नगर बनाने का प्रयास भी जारी है।

पौडिंग शहर उत्तरी चीन स्थित एक मझोले आकार का नगर है , जहां सौर ऊर्जा के प्रयोग के लाभकारी प्रयत्न किए जा रहे हैं। शहर में जगह-जगह सौर ऊर्जा का व्यापक इस्तेमाल किया जाने लगा है । मिसाल के तौर पर शहरी रास्तों पर यातायात के लिए प्रयोग किए जाने वाली ट्रैफिक लाईट में सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाने लगा है ,इस में बिजली किसी बिजली घर से नहीं ,लाईट के ऊपर लगी एक सौर ऊर्जा बैट्री से आती है । सौर ऊर्जा बैट्री सूर्य से प्राप्त की गई रोशनी को ऊर्जा में बदल कर बिजली बनाती है , जो जन जीवन के लिए साफ और अनवरत ऊर्जा का स्रोत बन सकती है । ऐसी ट्रैफिक लाईट न सिर्फ प्रदूषण मुक्त होती है , बल्कि उस का हमेशा प्रयोग किया जा सकता है । स्थानीय लोग ऐसी लाईट का बहुत स्वागत करते हैं ।

उन्हों ने कहा , अब बहुत सी सड़कों पर लगी सभी ट्रैफिक लाईट में सौर ऊर्जा का प्रयोग होने लगा है ।यह ऊर्जा की किफायत और पर्यावरण संरक्षण दोनों के लिए मददगार है । सार्वजनिक यातायात प्रबंधन विभाग के जिम्मेदार व्यक्ति श्रई ल्यू के अनुसार शहर में यातायात सड़कों पर लगीं सभी ट्रैफिक लाईट में से लगभग बीस प्रतिशत भाग में सौर ऊर्जा का प्रयोग हो रहा है , जिससे ऊर्जा की किफायत में बहुत मदद मिली है ।

उन्हों ने कहा , सौर ऊर्जा वाली ट्रैफिक लाईट लगाने से बिजली की किफायत होने के साथ साथ बिजली की तारों का प्रयोग भी कम हो रहा है । क्योंकि ऐसी लाईट को उतने लम्बे तारों की जरुरत नहीं पड़ती । इस तरह सौर ऊर्जा लाईट के निर्माण में बहुत से ऐसे सामान की भी बहुत किफायत हो सकती है ।

पौडिंग शहर में ट्रैफिक लाईट को छोड़कर बहुत सी सड़कों पर स्ट्रीट लैम्प भी लगाये गये हैं । शहर के सड़क लैम्प प्रबंधन विभाग के जनरल इंजीनियर श्री चाऔ वान छी ने कहा कि शहर में एक साल के अंतर्गत दो सौ सड़क लैम्प लगाये गए हैं, जिससे हजारों वॉट पॉवर की किफायत की जा सकती है ।

उन्हों ने कहा , सड़कों पर लगाये लैम्प की क्षमता आम तौर पर 250 वाट होती है , अगर प्रति लैम्प एक दिन दस घंटे जले , तो एक दिन में तीन यूनिट पावर की खपत होती है । गत वर्ष हमारे शहर में सिर्फ सड़क लैम्प के लिए बिजली खर्च 1 करोड़ 50 लाख य्वान रहा । अगर सभी सड़कों पर सौर ऊर्जा वाले लैम्प लगाये जाएं , तो बिजली के खर्च में बड़ी कटौती की जा सकेगी । इसलिए सरकार की इस साल शहर की प्रमुख सड़कों पर कुछ और सौर ऊर्जा वाले लैम्प लगाने की योजना है।

सड़कों के अलावा कम्युनिटी और बाग-बगीचों में भी सौर ऊर्जा वाली लाईट का खूब प्रयोग किया जा सकता है । इस बात की चर्चा करते हुए शहर की एक कम्युनिटी में रह रहे श्री चांग ने कहा , हमारी कम्युनिटी में लगाए गए लैम्प प्रति दिन रात को चमकते हैं । सौर ऊर्जा लाईट अच्छी है , इस के प्रयोग से न सिर्फ बिजली की किफायत होती है , बल्कि बिजली करंट लगने का खतरा भी नहीं है । और सौर ऊर्जा वाली लाईट देखने में खूबसूरत भी है ।

उत्तरी चीन में सूर्य रोशनी अच्छी रहती हैं , जिससे सौर ऊर्जा उद्योग के विकास के लिए बेहतरीन स्थिति बन गयी है । पौडिंग शहर का सौर ऊर्जा उद्योग चीन में सब से विकसित है । चीन में सब से अधिक सौर ऊर्जा बैट्री का उत्पादन करने वाली कंपनी भी यहां है । कंपनी के एक प्रमुख निदेशक श्री शेन यूंग ने संवाददाता से कहा , हम पौडिंग शहर को सौर ऊर्जा शहर बनाने के महान लक्ष्य को पूरा करने के लिए आदर्श वस्तुओं का और अधिक उत्पादन करेंगे ।

अभी तक पौडिंग शहर में सौर ऊर्जा का प्रयोग करने में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है । सड़कों पर लगाये गये लैम्प एक दिन में प्राप्त सूर्य की रोशनी से छह-सात दिनों तक काम कर सकते हैं । शहर के विकास व रुपांतर आयोग के उप प्रधान श्री छाओ ची तुंग ने कहा कि भावी वर्षों में पौडिंग शहर में लाईट, गर्म पानी तथा हीटिंग व्यवस्था आदि सभी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा । पौडिंग शहर को सौर ऊर्जा शहर बनाया जाएगा ।

उन्हों ने कहा , तीन से पांच सालों के भीतर हमारे शहर में न सिर्फ लाईट और यातायात लैम्प व्यवस्था , बल्कि तीर्थस्थलों व कम्युनिटी में गर्म पानी और पतझड़ मौसम में हीटिंग व्यवस्था सभी में सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाएगा । सभी नयी निर्मित इमारतों में सौर ऊर्जा यंत्र लगाये जाएंगे । हमारे शहर को सौर ऊर्जा शहर बनाने की योजना जरूर साकार हो सकेगी ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040