• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-04 14:01:32    
चीन में मोबाइल फोन के प्रयोगकर्त्ता, चीन के प्रथम शिक्षा मंत्री

cri

आज के इस कार्यक्रम में आरा बिहार के राम कुमार नीरज, कोआथ बिहार के हाशिम आजाद, बरेली उत्तर प्रदेश के शकील अहमद अन्सारी, कोआथ रोहतास बिहार के सुनील केशरी के सवालों के जवाब दिए जा रहे हैं।

आरा बिहार के राम कुमार नीरज पूछते हैं कि चीन में कितने लोग मोबाइल फोन का प्रयोग करते है ? यह संख्या विश्व में कितने स्थान पर रही है ?

चीनी सूचना-व्यवसाय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2006 के अंत तक चीन में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या कोई 44 करोड़ तक जा पहुंची और इस संख्या में तेजी से वृद्धि होने के आसार हैं।संबंधित अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2008 तक यह संख्या 70 करोड हो जाएगी।

विश्व में मोबाइल फोन के प्रयोग के घनत्व की दृष्टि से अमरीका सब से आगे है और मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या की दृष्टि से प्रथम स्थान पर चीन है।

कोआथ बिहार के हाशिम आजाद का सवाल है कि चीन के प्रथम शिक्षा मंत्री का नाम क्या था?

चीन लोक गणराज्य के प्रथम शिक्षा मंत्री श्री मा शु-लुन थे।वह चीन में महान शिक्षकों,लिपि कलाकारों और जनवादी क्रांतिकारियों में से एक थे।उन का जन्म अप्रैल 1885 में हुआ था और निधन हुआ अप्रैल 1970 में। वह युवावस्था में ही चीनी जनवादी क्रांति के नेता डॉक्टर सुन य्त-सेन के नेतृत्व वाले एक संगठन में शामिल हो गए थे।चीन लोक गणराज्य की स्थापना से पहले वह पेइचिंग विश्वविद्यालय और छिंगह्वा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रहे और एक अवधि तक उन्हों ने कोमिंगतांग पार्टी के शासनकाल में देश के उपशिक्षा मंत्री का पद भी संभाला।

चीन लोक गणराज्य सन् 1949 की पहली अक्तूबर को स्थापित हुआ। तब से 1954 तक वह देश के शिक्षा मंत्री के पद पर रहे।

उल्लेखनीय बात है कि《सेनानी का मार्चगान》नामक गीत को मा शु-लुन के सुझाव पर ही चीनी राष्ट्रगान के रूप में निश्चित किया गया है।

बरेली उत्तर प्रदेश के शकील अहमद अन्सारी जानना चाहते हैं कि विश्व में कितने देशों में चीनी दूतावास हैं ?

विश्व में चीन ने 163 देशों में अपने दूतावास कायम किए हैं। साथ ही करीब इतने ही देशों में चीन के कांसुलेट भी काम कर रहे हैं।

शकील अहमद अंसारी यह भी पूछते हैं कि हांगकांग में सब से बड़ा महल कहां है ?

मित्रो,हांगकांग में सब से बडे महल के बारे में हम ने पहले कभी नहीं सुना है। हम सिर्फ आप को हांगकांग की सब से ऊंची इमारत के बारे में कुछ बता सकते हैं। हां,इस इमारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय वित्त केंद्र है।इस की ऊंचाई 420 मीटर है और 88 मंजिलें हैं।विश्व में वह तीसरी ऊंची गगनचुंबी इमारत भी है।

कोआथ रोहतास बिहार के सुनील केशरी और उन के साथियों का सवाल है कि चीन में एक दंपति कितने बच्चे पैदा कर सकता है?

चीनी शहरों में एक दंपति को केवल एक बच्चा पैदा करने की अनुमति है। लेकिन अगर पति और पत्नी दोनों अपने-अपने परिवार की इकलौती संतान हों,तो वे 2 बच्चे पैदा कर सकते हैं। चीनी ग्राणीण क्षेत्रों में पहला बच्चा लड़की होने पर दूसरा बच्चे को जन्म देने की इज़ाज़त है औऱ अल्पसंख्यक जातियों को दो या इस से अधिक बच्चे पैदा करने की अनुमति भी है। यह व्यवस्था इसलिए लागू की गयी है क्योंकि चीन की जनसंख्या बहुत अधिक है। इस समय वह 1 अरब 30 करोड़ तक जा पहुंची है। यदि जनसंख्या पर नियंत्रण न रखा जाए ,तो तरह-तरह के संसाधनों की ज्यादा खपत होगी और आर्थिक विकास अवरुद्ध हो जाएगा। इस वक्त एक दंपति एक बच्चा की अवधारणा अधिकांश चीनियों के दिलों में घर कर गई है।

सुनील केशरी यह भी पूछते हैं कि चीन में विकलांग दिवस कब मनाया जाता है ? चीनी विकलांगों के अधिकारों व हितों की रक्षा संबंधी कानून की धारा 48 के अनुसार हर साल की मई माह के तीसरे रविवार को चीनी राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है। इसे वर्ष 1991 की 15 मई को कानूनी जामा पहनाया गया । बीते 16 वर्षों में चीन के विभिन्न जगतों ने इस दिवस का पूरा फायदा उठाकर विकलांगों की सेवा और मदद में ढेर सारे काम किए हैं। इस दिवस को मनाना पूरे समाज में विकलांगों की सहायता करने का विचार मजबूत करने और कमजोरों की मदद करने का वातावरण तैयार करने का अच्छा उपाय है। चीन में कोई 8 करोड़ 30 लाख लोग विकलांग हैं। उन्हें शारीरिक परेशानियों और जीवन में मिली कठिनाइयों से मुक्त कराने के लिए पूरे समाज की कोशिशें जरूरी है।विकासित देशों की तुलना में इस क्षेत्र में चीन अपेक्षाकृत पिछड़ा है और चीन को काफी ज्यादा करना बाकी है।