चीनी राज्य परिषद की महिला व बाल कार्य-समिति के कार्यालय के संबद्ध जिम्मेदार व्यक्ति ने संवाददाता से कहा कि चीन सरकार बच्चों की सुरक्षा को भारी महत्व देती आई है और इस संदर्भ में ठोस व प्रभावशाली कदम उठा रही है,ताकि बच्चों के विकास के लिए जीवन का स्वस्थ पर्यावरण तैयार हो सके।
इधर के चंद वर्षों में चीन में सामाजिक औऱ आर्थिक विकास के चलते अस्वस्थ आनुवंशिक जीन और घातक बीमारियों के कारण बच्चों के मरने की दूर्घटनाएं बहुत घट गई हैं,तो भी जल में गिर कर डूबने और सकड़-दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच्चों को मौत की नींद में सुलाने की घटनाएं लगातार बढती गई हैं।संबद्ध सर्वे से पता चला है कि अप्रत्याशित नुकसान 14 साल से कम आयु वाले बच्चों की मौत का प्रथम कारण बन गया है।
पिछले साल से चीन ने नाबालिका रक्षा-कानून और अनिवार्य शिक्षा कानून को संशोधित किया है तथा मीडिल व प्राइमरी स्कूल एवं किंडरगार्डन सुरक्षा व प्रबंधन नियम,मीडिल व प्राइमरी स्कूलों में सार्वजनिक सुरक्षा शिक्षा कार्यक्रम भी जारी किए हैं।चीन के शिक्षा व सार्वजनिक सुरक्षा और स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्रालयों ने भी संबद्ध साझा अभियान चलाया,ताकि बच्चों को अप्रिय घटनाओं से बचाया जा सके।
|