• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-05 09:10:09    
सब कुशल है और अन्य गीत

cri
1 जून को अन्तरराष्ट्रीय बाल दिवस है। इस के उपलक्ष्य में आज के चीनी गीत-संगीत कार्यक्रम में हम आपको चीनी संगीतकार फंग ये द्वारा लिखित और संगीतबद्ध किए हुए और बाल गायिका त्वान ली यांग द्वारा गाए गए कुछ नए बाल गीतों का परिचय देंगे। यह हमारी ओर से बाल दिवस के अवसर पर हमारे नन्हें दोस्तों के लिए गीत-संगीत का एक उपहार है।

सबसे पहले सुनिए यह गीत, जिसका शीर्षक है "सब कुशल है"। इस का लय उल्लास और प्यार से ओतप्रोत है। अपने परिवार के प्रति इस में बच्चों का प्रेम अभिव्यक्त हुआ है।

गीत के बोल हैं—मैं कामना करती हूं कि मेरे दादा-दादी हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और हमेशा मुझे आशीर्वाद देते रहें। मैं कामना करती हूं कि सभी बच्चे सुखी हों, खेलें कूदें और उन्हें कभी कोई तकलीफ न हो। मैं कामना करती हूं कि माता-पिता के बीच हमेशा प्रेम बना रहे, उनके सब काम सफल हों। और मैं कामना करती हूं कि मुझे प्यार करने वाले सभी लोग खुश रहें और उन का स्वास्थ्य कुशल रहे।

गीत1 सब कुशल है

फंग ये ने शुरू में कुछ टी.वी. धारावाहिकों में संगीत दिया और इस के अलावा भी जो गीत दर्शकों श्रोताओं के सामने पेश किए, उस पर उन की कोई खास पहचान नहीं बनी। कुछ वर्ष पहले फंग ये पिता बने, उन का घर और जीवन एक किलकारी मारती हुई आवाज से गूंजने लगा। फंग ये के जीवन में मानो एक नई शुरुआत रंगीन सपने ले कर आ गई। उन्होंने अपनी बेटी के लिए गीत रचना शुरु किया। इन गीतों में एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्यार गर्भित हुआ है और इन गीतों का बच्चों की दुनिया में अपार स्वागत हुआ, और फंग ये को भी बाल गीत संगीतकार के रूप में प्रसिद्धि मिलते देर नहीं लगी।

अपनी बेटी को सुलाते समय गाई गई यह लोरी फंग ये का पहला बाल गीत कही जा सकती है।

गीत 2 लोरी

इस लोरी के बोल हैं—मेरी बेटी, मेरी अच्छी प्यारी बेटी, मेरी कभी न रोने वाली बेटी, कभी शोर न मचाने वाली बेटी, मां-बाप के लिए खुशी लाने वाली बेटी, मां-बाप का दुख दूर करने वाली बेटी, मेरी अच्छी बेटी निद्रा की गोद में सो रही है।

अपनी बेटी के दिन ब दिन बड़े होने के साथ-साथ फंग ये की आशा है कि वह अपनी बेटी और अन्य सभी बच्चों के लिए अधिकाधिक बाल गीत-संगीत का सृजन कर सकेंगे। इस तरह पांच वर्षों में फंग ये ने"मां-बाप मेरी बात सुनो","मां मैं तुम्हें चूमना चाहती हूं"आदि तीस से अधिक बाल गीतों की रचना की है और इन सभी गीतों की सी डी का एक सेट भी जारी किया है । इस सी डी सेट के सभी गीतों को बच्चों की दुनिया में और माता पिता की दुनिया में खूब सराहा गया और पंसद किया गया है।

गीत 3 थांग राजकालीन कविताओं पर आधारित सह गान

दोस्तो, अब सुनिए त्वान ली यांग द्वारा गाया गया थांग राजवंश के प्रसिद्ध कवियों की कविताओं पर आधारित यह गीत। इस गीत का शीर्षक है"थांग राजकालीन कविताओं पर आधारित सह गान "। थांग राजवंश में चीनी पारंपरिक कविता का खूब विकास हुआ और तत्कालीन कविता विश्व साहित्य में भी अपने साहित्यिक सौंदर्य के कारण बहुत प्रसिद्ध है। हालांकि थांग राजवंश को बीते हुए लगभग एक हजार वर्ष से अधिक का समय हो चुका है, फिर भी उस युग की कविताओं से न केवल लोग आम तौर पर परिचित हैं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे सबसे पहले उस युग की कविताओं को कंठस्थ करते हैं।

त्वान ली यांग के मासूमियत, भोलेपन, आकर्षण और मिठास से भरी हुई आवाज़ में गाए गए गीतों में चीनी बच्चों की खुशी, सपने, स्वस्थ जीवन की कामनाएं अभिव्यक्त होती हैं।