चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 31 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि इराक-यूरोप वार्ता का सकारात्मक परिणाम निकलेगा ।
एक संवाददाता ने ईरानी प्रथम नाभिकीय वार्ताकार श्री लारिजानी द्वारा 31 तारीख को यूरोपीय संघ के राजनयिक व सुरक्षात्मक मामलों के जिम्मदार वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री सोलाना के साथ नाभिकीय सवाल पर नये दौर की बातचीत शुरू करने पर चीन का रुख जानना चाहा, तो चीनी प्रवक्ता ने कहा चीन की नज़र में बातचीत के जरिये नाभिकीय सवाल का शांतिपूर्ण समाधान करना सब से अच्छा विकल्प है और वह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों के अनुकूल है । चीन की आशा है कि ईरान-यूरोप वार्ता में सकारात्मक प्रगति होगी, ताकि जल्द ही सामान्य वार्ता की बहाली हो सके और वार्ता के जरिये ईरान के नाभिकीय सवाल का पूर्ण , दीर्घकालीन और सुव्यवहारिक समाधान किया जा सके ।
|