पेइचिंग में इस साल के उतर्राद्ध में सन् 2008 के औलिम्पियाड के लिए सूचना व बचाव से जुड़ी बहुपयागी सेवा व्यवस्था लागू होगी।
औलिम्पिक नगर संचार नामक इस व्यवस्था के तहत रेडिया नेट और खाँल सेंटर से मदद लेकर औलिम्बियाड देखने वाले दर्शकों और पर्यटकों को मोबाइल-फोन जैसी सरल गंतव्य वाली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।इस तरह की सेवा किसी हवाई अड्डे,हाँटल और पर्यटन स्थल पर प्राप की जा सकती है।उपभोक्ता अपनी मातृभाषा में किराए पर इस तरह की सेवा ले सकता है।इस सेवा के सहारे किसी भी पर्यटन-स्थल जहां अमूक पर्यटक है,का पता सटीक रूप में लगाया जा सकता है और इस स्थल की विस्तृत जानकारी मोबाइल से पर्यटक को बताई जा सकती है।
इस सेवा के लिए एक विशेष कीबार्ड भी स्थापित है,जिस की मदद से काँल-सेंटर से संपर्क साधकर आवश्यक बचाव-सर्विस भी ली जा सकती है।
|