हाल में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय चीनी चिकित्सा व औषधि के आधुनिकीकरण विज्ञान तकनीक उद्योग केन्द्र की कार्य आदान-प्रदान बैठक में चीनी विज्ञान तकनीक मंत्रालय के उप मंत्री ल्यू येन हवा ने कहा कि चीनी चिकित्सा चीनी राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति व विश्व परम्परागत चिकित्सा-औषधि शास्त्र का महत्वपूर्ण भाग है। चिकित्सा, सेहत बरकरार रखने की कला व पुनःस्वास्थ्य आदि पहलुओं में उनकी अपनी अनूठी श्रेष्ठता है। चीन चीनी चिकित्सा व औषधि के गहन दोहन व विकास के लिए अधिक पूंजी निवेश करेगा। श्री ल्यू येन हवा ने कहा कि भविष्य में चीन विज्ञान तकनीक निवेश के जरिए चीनी चिकित्सा-औषधि के आधुनिकीकरण विज्ञान तकनीक केन्द्र की स्थापना करने की प्रक्रिया को तीव्र करेगा और नवीन औषधि के आविष्कार तथा एडज व विषाणु युक्त जिगर के रोग आदि गंभीर संक्रामक रोगों के बचाव की अनुसंधान परियोजना को भी बखूबी अंजाम देगा।
|