• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-04 09:48:37    
चीन में काम करने वाले विदेशी विशेषज्ञ

cri

इधर के वर्षों में चीन में विदेशों के साथ खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन में विदेशी सुयोग्य व्यक्तियों की मांग भी साल दर साल बढ़ रही है।हाल में चीन के विभिन्न व्यवसायों में कुल मिलाकर दो लाख से ज्यादा चीनी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। वे चीन के निर्माण व विकास में योगदान दे रहे हैं। चीन के संबंधित विभागों ने भी उन्हें पर्याप्त सुविधाएं दी हैं और उन्हें काम करने का अच्छा वातावरण प्रदान किया है ।

मेरे परिवारजन पेइचिंग में खुशी से रहते हैं। मेरे बच्चे यहां के स्कूलों में खुशी से पढ़ रहे हैं। मैं और मेरे सहकर्मियों के बीच संबंध घनिष्ठ हैं। हम सब चीन और पेइचिंग को अपनी दूसरी जन्मभूमि मानते हैं।

आप जो आवाज सुन रहे हैं, वे इराक से आये एक विशेषज्ञ की आवाज़ है, जिन का नाम अब्बास जावेद कदामी है। वे एक मीडिया संस्था में काम कर रहे हैं। चीन में वे आठ वर्षों से रह रहे हैं और पेइचिंग के प्रति उन की गहरी भावना है। उन्होंने हमें बताया कि उन्हें चीन और पेइचिंग पसंद है। इसलिए, उन के सभी परिवारजन भी चीन आये हैं।

श्री अब्बास जैसे चीन में अब कुल दो लाख से ज्यादा विदेशी विशेषज्ञ हैं। वे लोग कृषि, उद्योग, वित्त, आई टी, शिक्षा और रेडियो व टी वी आदि विभिन्न व्यवसायों में काम कर रहे हैं। उन में से अधिकांश चीनी भाषा और चीनी संस्कृति के प्रति बड़ी रुचि होने के कारण चीन आये हैं।उन की नजरों में चीन एक ऐसी जगह है, जहां विकास के मौके ओतप्रोत हैं।गत वर्ष गर्मी के दिनों से ब्रिटेन से चीन आये श्री पॉल डिक्शन ने कहा,चीन की महत्ता दिन ब दिन बढ़ रही है। जब हम ब्रिटेन में थे, तो अध्यापक अक्सर हमें चीन की महत्ता के बारे में जानकारी देते थे। चूंकि 21वीं शताब्दी चीन की शताब्दी है। इस कारण चीन में अनेक मौके मौजूद हैं। हर साल अनेक विदेशी लोग चीन आकर व्यापार करते हैं, पर्यटन करते हैं और पढ़ाई करते हैं। चीन के प्रति उन की गहरी रुचि है।

श्री डिक्शन अब एक कंपनी में काम कर रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि चीन में काम करने व जीवन अच्छी तरह बिताने के लिए उन्होंने चीन आते ही एक विश्वविद्यालय में चीनी भाषा सीखना शुरु किया। उन्हें आश्चर्य है कि चीन के विश्वविद्यालयों में लगभग हर आदमी अंग्रेजी बोल सकता है। श्री डिक्शन ने कहा कि हर एक आदमी जब एक नयी जगह आता है, तो वहां के जीवन में घुलने मिलने के लिए समय की जरुरत है।लेकिन, चीन आते ही उन्होंने जल्दी से चीनी लोगों के साथ मेल बढ़ा लिया। उन्हें लगा कि भाषा कोई बाधा नहीं है। अब वे चीन में जीवन बहुत आराम से बिता रहे हैं।

अमरीका से आये श्री मिशेल कुपर पेइचिंग इंजीनियरींग विश्वविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि वे अपनी इस नौकरी को बहुत पसंद करते हैं। उन के अनुसार, मैं इस नौकरी से बहुत संतुष्ट हूं। मैं यहां के विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना पसंद करता हूं। कक्षाओं में हम बहुत खुश हैं । मेरी कक्षा में मैं और मेरे विद्यार्थी अक्सर खुशी से हंसते हैं। मेरी पहली कक्षा में मैं ने अपना परिचय दिया। मैंने कहा कि मेरा नाम कुपर है और मैं तुम लोगों का अध्यापक हूं। तुम लोग मुझे श्री कुपर बुला सकते हो, या मुझे भाई कुपर बुला सकते हो। विद्यार्थी मेरी बात सुनकर हंसने लगे।

श्री कुपर पढ़ाई बहुत पसंद करते हैं। चीन में वे तीन वर्षों से रह रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि वे हमेशा ही चीन में अपने विद्यार्थियों के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चीन में आर्थिक विकास ने एक ओर उन्हें और ज्यादा काम के मौके दिये हैं, दूसरी ओर चीन की इकाइयां उन्हें संतुष्ट वेतन भी दे सकती हैं। अब चीन के कुछ बड़े कारोबार, उच्च शिक्षालय तथा अन्य कुछ महत्वपूर्ण इकाइयों द्वारा दिया जा रहा वेतन विदेशी स्तर को भी पार गया है।

चीन में विदेशी विशेषज्ञों की सेवा का निरंतर परिपक्व होना भी विदेशी विशेषज्ञों को चीन में आकर्षित करने का मुख्य कारण है। चीनी राष्ट्रीय विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय सुयोग्य व्यक्तियों का आदान-प्रदान सम्मेलन का आयोजित करता है और विदेशी विशेषज्ञों के चीन में नौकरी मिलने को सुविधा देता है। विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो ने वेबसाइट खोली है और नियमित रुप से दुनिया को चीन के प्रमुख शहरों में वान्छित विदेशी विशेषज्ञों की सूचना देता है। दैनिक जीवन में चीनी विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो विशेषज्ञों को विविधतापूर्ण सुविधाएं प्रदान करता है। मिसाल के लिए, ब्यूरो ने विदेशी विशेषज्ञों को चिकित्सा बीमा आदि प्रदान किया है और विदेशी विशेषज्ञ अपने विश्वसनीय अस्पताल में इलाज करवा पाते हैं। इन अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स विदेशी भाषा में रोगियों के साथ बातचीत कर सकते हैं।

चीनी अंतरराष्ट्रीय सुयोग्य व्यक्तियों का आदान-प्रदान संघ अंतरराष्ट्रीय सुयोग्य व्यक्तियों के आदान-प्रदान के जिम्मेदार चीनी विदेशी विशेषज्ञ ब्यूरो की संस्था है। संघ के कर्मचारी श्री श्या पीन ने कहा कि दैनिक जीवन में उन के सहकर्मी विदेशी विशेषज्ञों के चीन में काम करने की बड़ी भावना महसूस करते हैं। अनेक विदेशी विशेषज्ञों ने कहा कि चीन में नौकरी के प्रचुर मौके हैं, अच्छा सामाजिक वातावरण है , परिपूर्ण सेवा व्यवस्था है और मैत्रीपूर्ण जनता है। वे लोग चीन में काम करने

आना बहुत पसंद करते हैं। श्री श्या पीन ने कहा,विदेशी विशेषज्ञ यदि जीवन वातावरण को बदलना चाहते हैं, तो वे सर्वप्रथम चीन को चुनते हैं। चूंकि चीन में सुरक्षा व शांति है और नौकरी के अनेक मौके मौजूद हैं।

चीन के विकास के लिये बड़ा योगदान देने वाले विदेशी विशेषज्ञों की प्रशंसा करने के लिए चीन सरकार ने पिछली शताब्दी के पांचवे दशक से ही विदेशी विशेषज्ञों को इनाम देने की गतिविधि शुरु कर दी थी। खास तौर पर पिछली शताब्दी के नौंवे दशक से हर साल चीन 50 सब से श्रेष्ठ विदेशी विशेषज्ञों को चीन लोक गणराज्य के मैत्री पुरस्कार से सम्मानित करता है।

 विदेशी विशेषज्ञ श्री अब्बास ने कहा कि यह इनाम विदेशी विशेषज्ञों के लिए सब से ऊंचा पुरस्कार है। उन के अनुसार,मेरे एक मित्र को इस पुरस्कार मिला था। मैं भी यह पुरस्कार हासिल करना चाहता हूं। मैं इसी संदर्भ में मेहनत कर रहा हूं, चूंकि यह मेरे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। वह चीन सरकार व चीनी जनता द्वारा प्रदत्त पुरस्कार है, पुरस्कार पाने वाले हर एक आदमी को बड़ा गौरव महसूस होगा।

हाल में चीन विदेशी विशेषज्ञों का आयात करने के कदम को परिपूर्ण कर रहा है , विदेशी विशेषज्ञों के सेवा-स्तर को उन्नत कर रहा है और चीन में काम करने वाले विदेशी विशेषज्ञों को काम व जीवन की बेहतर शर्तें प्रदान करने की कोशिश कर रहा है।