हांगकांग की मातृभूति की गोद में वापसी की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन की मुख्यभूमि हांगकांग में सानशिंगत्वई सांस्कृतिक अवशेषों की प्रदर्शनी लगाएगी।
सानशिंगत्वई दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत में अवस्थित एक सांस्कृतिक अवशेष है,जो आज से लगभग 5000 वर्ष पुराना माना गया है।12 वर्गकिलोमीटर विशाल भूमि पर पसरे इस क्षेत्र की खुदाई में कोई एक हजार कीमती व सूक्ष्म सांस्कृतिक अवशेष पाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार यह प्रदर्शनी आगामी जून से शुरू होकर आगस्त तक चलेगी,जिस में लगभग 130 सांस्कृतिक अवशेष प्रदर्शित किए जाएंगे।
|