यह पत्र जो कोआथ रोहतास बिहार के सनोज कुमार गुप्ता द्वारा भेजा गया । उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि चंद्रिमा दीदी , मैं सी .आर .आई से प्रसारपित आप की पसंद कार्यक्रम को बहुत पसंद करता हूं , आप तथा वैंकट जी से प्रसारित कार्यक्रम आप की पसंद सुना , हमें तथा हमारे क्लब के अन्य सदस्यों को बहुत पसंद आया , इसके लिए आप को और वेंकट जी को हमारे क्लब की ओर से बहुत बहुत धन्यावाद । हमारे पत्रों को आप की पसंद कार्यक्रम में जरूर शामिल करे ।
मैं सी .आर .आई का नियमित श्रोता हूं , और हमें आप का पत्र मिला कार्यक्रम भी बहुत पसंद है । आप का पत्र मिला कार्यक्रम हम श्रोता को एहसास कराता है कि हमारा पत्र आप तक पहुंच गया है ,इसलिए हम सी .आर .आई के पास पत्र भेजते रहते हैं । लेकिन हमारे पत्रों पर ध्यान कम दिया जाता है और श्रोता वाटिका भी नहीं मिलता है , इसलिए सी .आर .आई परिवार से मेरा अनुरोध है कि हमें कार्यक्रम में स्थान दें तथा श्रोता वाटिका भेज दें ।
सनोज कुमार गुप्ता को धन्यावाद है कि आप और आप के क्लब के सदस्यों को आप की पसंद और आप का पत्र मिला दोनों कार्यक्रम पसंद होता है और अपने पत्रों को कार्यक्रम में शामिल कराना चाहते हैं , तो इस समय हम ने आप के पत्र को कार्यक्रम में शामिल कर आप की चाह को पूरा कर दिया , आशा है कि आप संतुष्ट होंगे और आगे भी पत्र लिखते रहेंगे ।
कोआथ रोहता बिहार के एक दूसरे नियमित श्रोता मित्र राकेश रौशन का पत्र अब हमारे पास है । उन्हों ने पत्र में कहा कि सी .आर .आई का प्रचार प्रसार हमारे क्लब द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है , श्रोताओं को सी .आर .आई द्वारा भेजी गई सामग्री को वितरित किया जा रहा है । हमारे नगर में सी .आर .आई के बहुत से नए श्रोता बन गए हैं । लोग सी .आर .आई का कार्यक्रम नियमित रूप से सुनने लगे हैं । सभी लोग सी .आर.आई का प्रसारण बहुत पसंद करते हैं ।
श्रोता वाटिका की बहुत तारीफ हो रही है , श्रोताओं के फोटो और कविताएं हमारे नए श्रोता ज्यादा पसंद करते हैं ।
सी .आर .आई के साप्ताहिक कार्यक्रमों में आज का तिब्बत , आप की पसंद , आप का पत्र मिला , चीन का संक्षिप्त इतिहास , चीन का भ्रमण आदि बहुत पसंद किये जा रहे हैं ।
सी .आर .आई का पुराना श्रोता होने के नाते मैं सी .आर .आई को नियमित रूप से अपने विचार एवं सुझाव से अवगत कराता रहता हूं , मुझे खुशी है कि सी .आर .आई का सहयोग हमें मिलता रहता है । चीन का भ्रमण में शांगथाई पर्वत का भ्रमण कराया गया , जो हमें बहुत ही अच्छा लगा । चीन का संक्षिप्त इतिहास में दास समाज के बारे में जानकारी सार्थक और सटीक ही थी ।
राकेश रौशन को कोटि कोटि धन्यावाद है कि आप और आप के क्लब ने सी .आर .आई का प्रचार प्रसार करने की पूरी कोशिश की और आप के नगर में सी .आर .आ के नए नए श्रोता आए और वे सी .आर .आई कार्यक्रमों को बहुत पसंद भी करते हैं । हमें विश्वास है कि हमारे विभिन्न पुराने श्रोता मित्रों के लम्बे अरसे के प्रयासों से सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम भारत के अनेक स्थानों में लोकप्रिय हो गये हैं । यहां हम हिन्दी परिवार की ओर से इन सभी श्रोता मित्रों को हार्दिक धन्यावाद देते हैं ।
दुर्ग छत्तीसगढ़ के श्रोता श्रीमती फुलवाला बैन का पत्र आप के समक्ष है , सुनिए , उन्हों ने पत्र में क्या कहा है । सी .आर .आई के सभी भाई और बहन को मेरा प्यार भरा नमस्कार , आप के समाचार देश विदेश तथा पूरे चीन की जानकारी अवगत कराते हैं । तिब्बत के बारे में प्रसारित रिपोर्ट से पता चला है कि तिब्बत की वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर अब 12 प्रतिशत से अधिक रही है ,चीन के उद्योग के विकास तथा तिब्बत के पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी बहुत ही अच्छी लगी ।

|