चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने अमरीकी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2007 की चीनी सैन्य शक्ति संबंधी रिपोर्ट के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमरीका की इस रिपोर्ट में चीन की सैन्य शक्ति और सैन्य खर्च को दुराशय से चढा-बढ़ाकर पेश किया गया है और चीनी खतरे की दलील का प्रचार जारी रखा गया है, जो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के नियमों का गंभीर उल्लंघन और चीन के अंदरुमी मामलों में दखल भी। चीन इस पर क्रोधित है और इस का दृढ़ विरोध करता है।
सुश्री जांग यू ने कहा कि चीन एशियाई प्रशांत व विश्व की शांति बढ़ाने वाली एक प्रमुख शक्ति है। अपनी सुरक्षा व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा के लिये आवश्यक रक्षा निर्माण करना प्रभुसत्ता सम्पन्न सभी देशों का कर्त्तव्य है। अमरीका की यह रिपोर्ट पूरी तरह गलत है।
|