• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-28 15:10:38    
विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में चीनी खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक प्राप्त किये

cri

सात दिवसीय 49वीं विश्व टेबल टेनिस सिंगल चैंपियनशिप स्थानीय समयानुसार 27 तारीख को क्रोशिया की राजधानी जागरेब में सम्पन्न हुई। चीनी खिलाड़ियों ने सभी पांच इवेंटों की चैंपियन व रनर अप प्राप्त कीं।

यह छैठी बार है कि चीनी टीम ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पांच इवेंटों के स्वर्ण पदक हासिल किये, और यह भी तीसरी बार है कि चीनी टीम ने इस चैंपियनशिप में पांच इवेंटों के सभी स्वर्ण व रजत पदक हासिल किये।

27 तारीख को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की अंतिम दो इवेंटों यानि महिला युगल व पुरूष एकल के स्वर्ण पदक पैदे हुए। पुरुष एकल की फ़ाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग ली छीन ने 4:3 से अपने साथी मा लीन को हराकर चैंपियन हालिस की। और मा लीन ने रनर अप प्राप्त की। चीनी खिलाड़ी वांग हाऊ व कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी रयू सेंग मिन एक साथ तीसरे स्थान पर रहे।

चीनी खिलाड़िन वांग नान व च्यांग यी नीन ने 4:0 से क्वो य्वेइ व ली श्याओ श्या को हराकर महिला युगल का स्वर्ण पदक प्राप्त किया। क्वो य्वेइ व ली श्याओ श्या ने रजत पदक प्राप्त किया। सिंगापुर की खिलाड़िन ली च्या वेइ व वांग य्वेइ कू, कोरिया गणराज्य की खिलाड़िन किम क्युंग अह व पार्क मी योंग एक साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

25 तारीख व 26 तारीख की प्रतियोगिता में चीनी टीम ने महिला एकल, पुरुष युगल व मिश्रित डबल्स के स्वर्ण पदक प्राप्त किये।

इस बार की चैंपियनशिप मई की 21 तारीख को उदघाटित हुई, जिसने एक सौ से ज्यादा देशों व क्षेत्रों के हजारों खिलाड़ियों को इस में भाग लेने को आकर्षित किया।

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप विश्व टेबल टेनिस जगत में सब से उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में से एक है। वह सिन्गल चैंपियनशिप व टीम चैंपियनशिप में बांटी गयी। 49वीं विश्व टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप वर्ष 2008 के फ़रवरी से मार्च तक चीन के क्वाङचो शहर में आयोजित होगी।