चीनी राज्य परिषद के गरीबी उन्मूलन विकास नेतृत्व दल के उपाध्यक्ष श्री ल्यू च्येन ने 26 तारीख को कहा कि रुपांतरण व खुलेपन की नीति लागू होने से चीन के ग्रामीण क्षेत्र में अति गरीब आबादी की संख्या वर्ष 1978 के 25 करोड़ से घट कर गत वर्ष में 2 करोड़ 14 लाख 80 हजार तक आयी। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब आबादी में 22 करोड़ 80 लाख की कटौती हुई है।
यह बात श्री ल्यू च्येन ने दक्षिण चीन के नान नींग शहर में आयोजित आशियान और चीन,जापान व कोरिया गणराज्य के गरीबी उन्मूलन अधिकारियों की प्रशिक्षण कक्षा में कही थी।
संबंधित सामग्रियों से जाहिर है कि अब चीन दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जिस ने समय से पहले संयुक्त राष्ट्र सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्य में गरीब आबादी को आधा कम करने के लक्ष्य को साकार किया है। विश्व बैंक का मानना है कि यदि चीन का योगदान न हो, तो दुनिया में गरीब आबादी बढ़ने की प्रवृत्ति बनी रहेगी।
|