• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-25 18:53:30    
चीनी ऑलंपिक कमेटी के अधिकारी ने कहा कि पेइचिंग ऑलम्पियाड के बाद व्यायामशालाओं के इस्तेमाल की चिंता करने की जरुरत नहीं है

cri

चीनी ऑलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष थू मींग देई ने 25 तारीख को कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक कमेटी के पास व्यायामशालाओं के इस्तेमाल की पूरी योजना है, इसलिए, मैच के बाद व्यायामशालाओं के इस्तेमाल की समस्या पर चिंता करने की ज़रुरत नहीं है।

यह बात श्री थू ने वर्ष 2007 ऑलंपिक आर्थिक बाजार के परिचय सम्मेलन—ऑलंपिक व्यापार का मौका और व्यायामशालाओं के मैच के बाद इस्तेमाल के अंतरराष्ट्रीय मंच पर कही।

श्री थू ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक व्यायामशालाओं के स्थलों के निर्माण व योजना में व्यायामशालाओं के मैच के बाद की इस्तेमाल समस्या पर पूर्ण रुप से विचार किया जा चुका है। ऑलंपिक व्यायामशालाएं मुख्यतः चार क्षेत्रों में विभाजित हैं। पेइचिंग ऑलंपिक केंद्र क्षेत्र ऑलम्पियाड के बाद प्रदर्शनी, खेल , मनोरंजन और व्यापार आदि गतिविधियों के लिए बड़ा उच्च गुणवत्ता वाला क्षेत्र बनेगा, जबकि युनिवर्सिटियों में निर्मित व्यायामशाला बाद में अध्यापन , प्रशिक्षण व मैच में इस्तेमाल की जाएंगी। पश्चिमी और उत्तरी भाग की व्यायामशालाएं भी अलग-अलग तौर पर उसी स्थलों की सार्वजनिक खेल संरचनाएं और विशेषता वाली पर्यटन स्थल बनेंगी।