चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग य्वी ने 24 तारीख को कहा कि नयी अन्तरराष्ट्रीय परिस्थिति में, चीन समानता व आपसी सम्मान के आधार पर नाटो के साथ निरंतर संपर्क कायम रखने व आदान-प्रदान बढ़ाने का इच्छुक है।
नाटो सैन्य कमेटी के अध्यक्ष ने 23 तारीख को संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि आशा है कि नाटो चीनी सेना पक्ष के साथ प्रत्यक्ष सैन्य संपर्क की स्थापना कर सकेगा। पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि नाटो के साथ संपर्क व आवाजाही , दोनों पक्षों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए हितकारी ही नहीं, बल्कि अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय शान्ति व स्थिरता को बढ़ाने के लिए भी हितकारी है।
सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि चीन हमेशा से आपसी विश्वास, आपसी हित व समानता के आधार पर समन्वय करने की नयी सुरक्षा अवधारणा का पक्षधर है और उभय रूप से एक दीर्घकालीन स्थिर व सुरक्षित अन्तरराष्ट्रीय शान्ति पर्यावरण का निर्माण करना चाहता है।
|