• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-24 18:56:35    
चीन व जापान के बीच पूर्वी चीन सागर समस्या पर आठवां सलाह मश्विरा पेइचिंग में आयोजित होगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 24 तारीख को घोषणा की कि चीन व जापान के बीच पूर्वी चीन सागर समस्या पर आठवां सलाह मश्विरा 25 तारीख को पेइचिंग में आयोजित होगा।

सुश्री च्यांग य्वू ने उसी दिन विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन जापान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा पूर्वी चीन सागर समस्या पर संपन्न महत्वपूर्ण सहमति के अनुसार, सक्रिय रुप से सलाह मश्विरा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और दोनों पक्षों द्वारा स्वीकार्य समान विकास के प्रस्ताव की खोज करने को तैयार है।

ध्यान रहे, इस वर्ष अप्रैल माह में चीन व जापान के नेताओं ने पूर्वी चीन सागर समस्या पर पांच महत्वपूर्ण सहमतियां संपन्न की थीं, जिन में पूर्वी सागर को शांति, सहयोग व मैत्री का सागर बनाने पर कायम रहने और दोनों द्वारा स्वीकार्य अपेक्षाकृत बड़े समुद्री जल क्षेत्र में समान विकास करने के विषय शामिल है।

वर्ष 2004 के अक्तूबर से चीन व जापान ने पूर्वी सागर समस्या पर सलाह मश्विरा करना शुरु किया है। पिछले दौर का सलाह मश्विरा जापान के तोक्यो में आयोजित हुआ था।