राकेशः आज हमारे पास बहुत पत्र हैं और मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक पत्रों को कार्यक्रम में शामिल करें।
ललिताः हां यह तो अच्छी बात है, आप पढ़ना शुरु करें।
राकेशः यह पहला पत्र है गांव बौड़ोखला नैनीताल, उत्तरांचल से जिसे लिखा है रमेश सिंह नेगी, किशोर सिंह नेगी, भुवन, ज्योति, पवन और कमला ने। ये लिखते हैं कि इन्हें हमारे सारे कार्यक्रम बहुत पसंद आते हैं, और विशेष रूप से आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है, इन्होंने आगे लिखा है कि आप का यह कार्यक्रम दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है और ये चाहते हैं कि यह कार्यक्रम ऐसे ही जारी रहना चाहिए।
ललिताः रमेश नेगी जी और आप के सभी दोस्तों का पत्र लिखने और हमारे कार्यक्रमों को पसंद करने के लिए शुक्रिया, आप की हौसला अफजाई से हमें सचमुच बहुत खुशी होती है।
राकेशः इन्होंने "हमराज" फिल्म का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।
ललिताः तो आइए हम इन्हें इन की पसंद का गीत सुनाते हैं।
राकेशः गीत सुनाने से पहले मेरे हाथों में जो ये पत्र हैं, मैं जल्दी से इसे पढ़ दूं। यह पत्र लिखा है सीताराम साहू जी ने। पोस्ट आफिस पनवाड़ी हाट, तहसील आरोन, जिला गुना, मध्यप्रदेश से।
ललिताः क्या लिखते हैं साहू जी?
राकेशः इन्होने लिखा है श्रीमानजी सादर प्रणाम मुझे आप का कार्यक्रम बहुत ही पसंद है और मैं इसे नियमित सुनता हूं। लेकिन पत्र पहली बार लिख रहा हूं। मुझे आशा है कि मेरा खत कार्यक्रम में जरुर ही शामिल होगा।
ललिताः सीताराम साहू जी, हमारी ओर से भी आप को प्रणाम। पत्र यानी कि खत लिखने और हमारा कार्यक्रम पसंद करने के लिए आप का धन्यवाद।
राकेशः इन्होंने किसी भी फिल्म का गीत सुनने की फरमाइश की है, और इन्होंने अपने दो मित्रों के नाम भी लिखे हैं नन्दू सोनी और विजय शर्मा, ये भी किसी फिल्म का गीत सुनता चाहते हैं।
ललिताः तो आइए इन के साथ हम भी सुनते हैं "हमराज" फिल्म का यह गीत जिसे गाया है महेंद्र कपूर ने, और लिखा है साहिर ने।
राकेशः इन श्रोताओं ने भी यह गीत सुनना चाहा था गांधी चौक रोपड़ पंजाब से मीका विरक, गुलजारी लाल, विनोद पुरी और हरदेव मीका ने।
|