• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-24 13:50:54    
ऊंचे हरे भरे पर्वत और स्वच्छ पानी चांग पू घाटी की बेहतरीन पारिस्थितिकी पर्यावरण जंगली वनस्पति का स्वर्ग है

cri

प्रिय दोस्तो , चांग पू घाटी पर्यटन क्षेत्र में अक्षरों वाली चट्टानों समेत अनेक किस्मों वाली दुर्लभ चट्टानें पायी जाती हैं ही , पर इस के अतिरिक्त और बहुत से मनोहर दृश्य देखने लायक भी हैं । अक्षरों वाली चट्टानों से निकल कर आगे दस मिनट का रास्ता तय करने के बाद सीधी खड़ी चट्टान के नीचे अंडाकार पत्थरों का समूह दिखाई देता है । एक ढलान रूपी पत्थर दीवार पर बेशुमार छोटे बड़े अंडाकार पत्थर जेड़े हुए नजर आते हैं । ये सफेद अजीबोगरीब पत्थर बहुत चिकने भी हैं । सुना जाता है कि ये पत्थर अक्षरों वाली चट्टानों की तरह बहुत पहले ही प्राककृतिक रूप से उत्पन्न हो गये हैं ।

अंडाकार पत्थर दीवार के पास एक अंडाकार पत्थर तालाब भी है , इस तालाब का पानी इतना शांत व समतल है , मानो वह एक बहुत बड़ा चमकदार शिशा पत्थरों के बीच जड़ा हुआ हो । तालाव के छिछले पानी में कई स्थानीय लड़कियां खड़े हुए दिखाई देती हैं , जबकि तालाब के तटों पर कुछ लोग उन्हें देख रहे थे । हमारे गाइड सुश्री ली या ने उन की ओर इशारा करते हुए हमें बताया

वे पानी में क्रीड़ा कर रही हैं । इस तालाब में बहुत सी छोटी मछलियां पायी जाती हैं , यदि आप पानी में स्थिर रूप से खड़े हो या लेटे हो , तो ये छोटी मछलियां झुंट के झुंट में आ कर आप के पैर को चूमने चाटने लग जाती हैं , बड़ा मजा आता है ।

उन की यह बात सुनते ही कुछ पर्यटकों ने तुरंत ही अपने जूते उतारकर पानी में कूद पड़े , कुछ क्षण भर में ही सचमुच बेशुमार छोटी मछलियां पास तैरकर उन के पैरों को चूमने की होड़ में लग गयीं ।

ऊंचे हरे भरे पर्वत और स्वच्छ पानी चांग पू घाटी की बेहतरीन पारिस्थितिकी पर्यावरण जंगली वनस्पति का स्वर्ग है । अंडाकार पत्थर तालाब के पास पांच वर्गकिलोमीटर क्षेत्रफल वाला बांस रूपी लताओ का विशाल जंगल उगा हुआ है , साल भर हरी भरी ये लताएं एक असीमित विशाल हरी कालिन जान पड़ती हैं । ये लताएं देखने में बांस जैसी हैं , पर फिर वे लताओं की तरह एक दूसरे को लपेटने के साथ साथ ऊपर उग जाती हैं । ऐसी किस्म वाली बांस रूपी लताएं सिर्फ ब्राजिल , चिली और चीन में पायी जाती है , जबकि चांग पू घाटी में इतने विशाल क्षेत्रफल वाला बांस रूपी लताओं का जंगल विश्व में बेमिसाल है ।

चांग पू घाटी पर्यटन क्षेत्र में आकाश से बातें करने वाले प्राचीन बड़े पेड़ हर जगह पर दिखाई देते हैं । जिन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ साथ परवान बढ़ने वाले दो भीमकाय प्राचीन पेड़ अत्यंत आकर्षित हैं , इन दोनों बड़े छायादार प्राचीन पेडों के बीच एक बहुत बड़ी चट्टान भी है । मजे की बात यह है कि इन दोनों बड़े पेड़ों की छाया में यह बड़ी चट्टान इसी तरह नजर आ रही है कि मानो एक सुखी दंपति अपने लाड़ले बच्चे का ख्याल रख रहे हों । इस के अतिरिक्त चांग पू घाटी पर्यटन क्षेत्र में ऐसे बेशुमार पेड़ पौधे भी पाये जाते हैं , जिन में कुछ पेड़ों के पत्ते दिन में खुल जाते हैं , जबकि दिन ढलने के साथ साथ वे पत्ते भी बंद हो जाते हैं , यह दृश्य देखकर लोगों को उन में सचमुच अपनी आत्मा नजर आ रही हो ।

चांग पू घाटी पर्यटन क्षेत्र की सैर करते समय पर्यटक काफी बड़ी तादाद में दुर्लभ पत्थर , एकदम स्वच्छ सरिताएं और अजीबोगरीब प्राचीन पेड़ पौधे देख पाते ही नहीं , बल्कि लुप्त होने वाले आदिम लोकगीत व मधुर पहाड़ी गीत सुनने पर इतने मोहित हो जाते हैं कि वे फिर घर वापस लौटने का नाम लेना भी भूल जाते हैं ।