हाल में आयोजित शांघाई अंतरिक्ष तकनीक प्रदर्शनी में चीनी शांघाई अंतरिक्ष ब्यूरो, जो चीन के मंगल सर्वेक्षण यंत्र का अनुसंधान कर रहा है, ने घोषणा की कि चीन का प्रथम मंगल सर्वेक्षण यंत्र वर्ष 2009 में प्रक्षेपित किया जाएगा । मंगल सर्वेक्षण चीन के समानव अंतरिक्ष उड्डयन और चांद सर्वेक्षण के बाद दूसरा महत्वपूर्ण अंतरिक्ष खोज मुद्दा है । प्रदर्शनी में प्रथम चीनी मंगल सर्वेक्षण यंत्र का समान अनुपात वाला मॉडल प्रदर्शित किया गया । असली सर्वेक्षण यंत्र का वजन सौ से अधिक किलोग्राम है, और इस की डिज़ाइनिंग आयु दो साल तक रहेगी । गत मार्च में चीन ने रूस के साथ मंगल सर्वेक्षण सहयोग के संदर्भ में समझौता संपन्न किया । वर्ष 2009 चीन और रूस के मंगल सर्वेक्षण यंत्र साथ-साथ प्रक्षेपित किये जाएंगे , जो मंगल ग्रह तथा इस के नम्बर एक उपग्रह का संयुक्त रूप से सर्वेक्षण करेंगे ।
|