चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वू ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि जर्मन राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलेर 23 से 26 मई तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे। यह चीन व जर्मनी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण यात्रा होगी।
सुश्री च्यांग य्वू ने उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन श्री कोहलेर की चीन यात्रा को बड़ा महत्व देता है। चीन यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ श्री कोहलेर से वार्ता करेंगे। चीनी प्रधान मंत्री वन चा बाओ और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष जा छिंग लिन अलग-अलग तौर पर उन से मुलाकात करेंगे। पेइचिंग के अलावा, श्री कोहलेर खुनमिंग व शांघाई की यात्रा भी करेंगे।
|