चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग वी ने 22 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन और यूरोप की 24 वीं मानवाधिकार वार्ता इस साल के उत्तरार्द्ध में पेइचिंग में आयोजित की जाएगी ।
सुश्री च्यांग वी ने कहा कि चीन और यूरोप की 23 वीं मानवाधिकार वार्ता 15 से 16 तारीख तक बर्लिन में आयोजित हुई थी। चीन और यूरोप ने अलग-अलग तौर से अपने-अपने मानवाधिकार क्षेत्रों में हासिल नवीनतम विकास पर प्रकाश डाला था और सर्वसम्मति से माना था कि इस बार की बातचीत बहुत ही रचनात्मक रही है और सक्रिय सफलता हासिल की है। दोनों पक्षों ने चीन और यूरोप के बीच मानवाधिकार से जुड़ी बातचीत व आदान-प्रदान के उम्दा रूझान को बरकरार रखने पर रजामन्दी जाहिर की थी, ताकि आपसी समझ और सहयोग को बढ़ाए जाने के साथ चीन और यूरोप के सर्वोतोमुखी रणनीतिक संबंध को निरंतर आगे विकसित किया जा सके।
|