चीनी उप प्रधान मंत्री सुश्री वू यी ने कहा कि वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड चीनी पर्यटन उद्योग के विकास के लिए महत्वपूर्ण मौका प्रदान करेगा ।
चीनी ऑलंपियाड और पर्यटन अंतरराष्ट्रीय मंच 17 तारीख को पूर्वी चीन के छिंगताओ शहर में उद्घाटित हुआ । सुश्री वू यी ने अपने भेजे गए बधाई संदेश में उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि ऑलंपियाड और पर्यटन को एक दूसरे से लाभ मिलता है । चीन में प्रचुर पर्यटन संसाधन उपलब्ध हैं । इधर के वर्षों में चीनी पर्यटन उद्योग का तेज़ विकास हुआ है, पर्यटन संस्थापन दिन ब दिन परिपूर्ण हो रहे हैं, सेवा स्तर में उल्लेखनीय उन्नति हुई है और पर्यटन क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान व सहयोग का लगातार विस्तार हो रहा है । इस तरह वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन से चीनी पर्यटन उद्योग के विकास में भारी विकास होने की संभावना है।
संयुक्त राष्ट्र के अधीनस्थ विश्व पर्यटन संगठन के नवीनतम अनुमान के अनुसार वर्ष 2015 तक चीन विश्व भर में सब से बड़ा पर्यटन गंतव्य देश बन जाएगा, इस के साथ ही विदेश यात्रा करने वाले चीनी नागरिकों की संख्या विश्व में चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी । मौके पर चीन की यात्रा करने आने वाले व्यक्तियों की संख्या बीस करोड़ तक पहुंचेगी, जबकि दस करोड़ चीनी नागरिक विदेश यात्रा करेंगे ।
|