चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्वी ने 17 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित देश दलाई लामा की चीन को विभाजित करने, चीन और संबंधित देशों के संबंधों को खराब करने की कुचेष्टा के प्रति सतर्क रहेंगे, किसी भी तरीके से दलाई लामा के ग्रुप का समर्थन नहीं करेंगे ।
इसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि आस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री और विपक्षी पार्टी के नेता अगले माह में आस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले दलाई लामा से भेंट करेंगे , चीन इस मामले की क्या टिप्पणी करेगा , तो सुश्री च्यांग य्वी ने कहा कि दलाई लामा की कथनी और करनी से जाहिर है कि वे एक शुद्ध धार्मिक व्यक्ति नहीं हैं। वे लम्बे अर्से से धर्म की आड़ में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में मातृभूमि को विभाजित करने में लगे हुए एक निर्वासित राजनीतिक हैं । चाहे उन के द्वारा किसी भी नाम से किसी भी जगह पर जो कोई भी गतिविधि क्यों न चलायी जाये , तो वह शुद्ध धार्मिक सवाल ही नहीं व्यक्तिगत कार्यवाही भी नहीं है । दलाई लामा मातृभूमि को विभाजित करने वाली शक्ति का प्रतिनिधित्व कर तिब्बत की स्वाधीनता का ढिंढोरा पीटने वाली राजनीतिक शक्ति है । चीन सरकार और चीनी जनता इस का दृढ़ विरोध करती है ।
|