• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-17 08:42:54    
होली खेले रघुवीरा

cri

ललिताः राकेश जी क्या आप को मालूम है कि चीन में भी एक जगह पर होली से मिलता-जुलता त्योहार मनाया जाता है?

राकेशः नहीं। सच कौन सा?

ललिताः दक्षिण-पश्चिम चीन में युन्नान प्रांत में जहां चीन की अधिकांश अल्प जातियां रहती हैं, वहां चार अल्पजातियों में उन के नववर्ष पर एक त्योहार मनाया जाता है, जिसे "पानी का त्योहार" कह सकते हैं। उस दिन सब लोग एक दूसरे पर पानी फेंकते हैं और खूब मस्ती करते हैं। और मैंने यह भी पढ़ा था कि यह त्योहार प्राचीन काल में भारत से ही चीन में आया था।

राकेशः हो सकता है। खेल मस्ती के त्योहार किसे पसंद नहीं होते।

ललिताः क्या होली का त्योहार सारे भारत में मनाया जाता है?

राकेशः हां। होली का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है और जगह-जगह इसे मनाने के ढंग भी अलग-अलग हैं। किंतु सब जगह इस त्योहार की मूल भावना एक ही है खेल कूद और मस्ती करना और आपस में प्रेम बांटना।

ललिताः हम अगला गीत कौन सा सुना रहे हैं अपने श्रोताओं को?

राकेशः यह गीत है फिल्म "बागवान" से है और इसे गाया है अल्का याग्निक, अभिताभ बच्चन और उदित नारायण ने और इसे सुनने की फरमाइश की है हमारे इन श्रोताओं ने नवगछिया भागलपुर से, इज़राइल कस्तूरी, मिकाइल अंसारी, इसराइल अंसारी और हलीमा खातून ने।