चौदह तारीख के तड़के, नाइजीरिया के नम्बर एक संचार उपग्रह का प्रक्षेपण चीन के शी छांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में नम्बर तीन लांग मार्च यी वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक किया गया । यह प्रथम बार है कि चीन ने रॉकेट, उपग्रह व प्रक्षेपण के तरीके से अंतरराष्ट्रीय ग्राहक के लिये वाणिज्य उपग्रह सेवा प्रदान की है ।
रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया के नम्बर एक संचार उपग्रह का इस्तेमाल इस वर्ष के अंत से पहले किया जाएगा और वह संचार, रेडियो, इंटरनेट आदि क्षेत्रों में नाइजीरिया की मांग को पूरा करेगा । संबंधित विशेषज्ञों का कहना है कि इस परियोजना के कार्यान्वयन से नाइजीरिया को अनेक क्षेत्रों में लाभ मिल सकेगा और नाइजीरिया के इंटरनेट व टेलिफोन के उपभोक्ताओं के लिए दसियों करोड़ अमरीकी डॉलर के खर्च की किफायत होगी । इस के अलावा, यह उपग्रह इलेक्ट्रौनिक वाणिज्य, सुदूर शिक्षा और इलेक्ट्रौनिक प्रशासन आदि क्षेत्रों में भी अहम भूमिका निभाएगा और इस से नाइजीरिया का सामाजिक व आर्थिक विकास आगे बढ़ेगा ।
नाइजीरियाई विज्ञान व तकनीक मंत्री श्री इसुन तुर्नर ने उपग्रह के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण के बाद कहा कि चीन न सिर्फ़ उपग्रह बेचता है, बल्कि नाइजीरियाई तकनीकी कर्मचारियों के प्रशिक्षण में भी मदद देता है। दोनों पक्षों का मौजूदा सहयोग विकासशील देशों के बीच उच्च वैज्ञानिक व तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग की नयी आदर्श मिसाल बन गया है ।
|