• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-16 08:33:01    
रौनकदार चीनी मिट्टी बर्तन सड़क के पास एक ड्रेगन बर्तन नामक सड़क बहुत चर्चित है

cri

इस रौनकदार चीनी मिट्टी बर्तन सड़क के पास एक ड्रेगन बर्तन नामक सड़क भी है । इस सड़क का नाम भी यहां पर शाही परिवार के लिये विशेष तौर पर तैयार बड़े बर्तन की वजह से पड़ गया है । यह बड़ा बर्तन खास कर राजमहल में आग बुझाने के लिये तैयार किया गया है । क्योंकि इसी प्रकार के बर्तनों पर ड्रेगन की सजीव आकृतियां अंकित हुई हैं , इसीलिये राजमहल में रखे ये भीमकाय बर्तन ड्रेगन बर्तन के नाम से नामी हो गये हैं । ड्रेगन बर्तन पीटने से निकलने वाली आवाज बहुत साफसुथरी है । क्योंकि उस का आकार प्रकार बहुत बड़ा है , इसलिये उसे तैयार करना बेहद कठिन है , एक ड्रेगन बर्तन का नमूना बनाने के बाद भट्टी में कम से कम 19 दिन रात उचित आंच में पकाये जाने की जरूरत पड़ती थी ।

नीदरलैंड के राष्ट्रीय कला प्रतिष्ठान में श्री जुप्प कापेल प्रोफेसर चिंग तेह चन शहर से बहुत लगाव है । वे इस साल 60 वर्ष के हैं और वे पिछले चालीस साल से अधिक समय में चीनी मिट्टी बर्तनों पर अनुसंधान करने में लगे हुए हैं । कुछ समय से पहले वे छुट्टियों के दिन एक बार फिर चीन के चिंग तेह चन शहर आ पहुंचे। उन्हों ने कहा कि वे चिंग तेह चन की गलियों में घूमना बहुत पसंद करते हैं और यहां पर सचमुच ही चीनी मिट्टी बर्तनों की चमत्कृत कलाओं को महसूस कर सकते हैं । उन का कहना है कि चिंग तेह चिन की सड़कों पर घूमते हुए आप यह देख पाते हैं कि हरेक सड़क की अपनी अलग पहचान है , भिन्न भिन्न सजधज है और नाना प्रकार के चीनी मिट्टी बर्तन भी देखने को मिलते हैं , इतना ही नहीं , हरेक गली की तंगी सड़क भी चीनी मिट्टी बर्तनों के टुकड़ों से बिछाई गयी है , इसी अनौखा माहौल में घूमते घूमते आप स्वभावतः अपने आप को भूल जाते हैं ।

चीनी मिट्टी बर्तन सड़क के पास हुई चाओ , नान छांग , सू हू और लिन च्यांग नामक सोसायटियों के भवन भी खड़े हैं । ये चीनी शहरों के नाम से स्थापित सोसायटियां मुख्य तौर पर उन ही शहरों से आये चीनी मिट्टी बर्तन के व्यापारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में संलग्न थीं । इसलिये इस चीनी मिट्टी बर्तन सड़क पर चीन के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग देखने को मिलते हैं और साल भर में चहल पहल नजर आती है ।

इस रौनकदार चीनी मिट्टी बर्तन सड़क के पास एक ड्रेगन बर्तन नामक सड़क भी है । इस सड़क का नाम भी यहां पर शाही परिवार के लिये विशेष तौर पर तैयार बड़े बर्तन की वजह से पड़ गया है । यह बड़ा बर्तन खास कर राजमहल में आग बुझाने के लिये तैयार किया गया है । क्योंकि इसी प्रकार के बर्तनों पर ड्रेगन की सजीव आकृतियां अंकित हुई हैं , इसीलिये राजमहल में रखे ये भीमकाय बर्तन ड्रेगन बर्तन के नाम से नामी हो गये हैं ।

ड्रेगन बर्तन पीटने से निकलने वाली आवाज बहुत साफसुथरी है । क्योंकि उस का आकार प्रकार बहुत बड़ा है , इसलिये उसे तैयार करना बेहद कठिन है , एक ड्रेगन बर्तन का नमूना बनाने के बाद भट्टी में कम से कम 19 दिन रात उचित आंच में पकाये जाने की जरूरत पड़ती थी ।

चिंग तेह चिन शहर के चीनी मिट्टी बर्तन पुरातन अनुसंधानशाला के प्रदर्शनी भवन में एक दुर्लभ बड़ा ड्रेगन बर्तन रखा हुआ है । इस प्रदर्शनी भवन के प्रधान श्री श्याओ फंग ने कहा कि यह बड़े आकार वाला ड्रेगन बर्तन मिंग राजवंश काल यानी 1436 से 1449 तक के दौरान बनाया गया था । इस बर्तन पर दो बड़े ड्रेगनों का चित्रण हुआ ही नहीं , दोनों ड्रेगनों के मुंहों के बीच एक भभकती आग्नि बोल भी नजर आता है , इस का मतलब है कि ये दोनों ड्रेगन आग भगा रहे हैं ।

चिंग तेह चन शहर में चीनी मिट्टी बर्तनों के टुकड़ों से तैयार दीवारें , सड़कें , भट्टियां और मकान हर जगह पर देखने को मिलते हैं । आज के जमाने में यहां वासी चीनी मिट्टी बर्तनों के टुकड़ों से सड़कों पर बिछाने के आदी भी हैं । चिंग तेह चिन भट्टी म्युजियम के प्रधान श्री पाई क्वांग ह्वा ने कहा कि चिंग तेह चन ने अपनी विशेष पहचान बना ली है । वर्तमान में यहां पर बहुत से प्रचीन वर्कशाप , पुरानी भट्टियां और चीनी मिट्टी बर्तनों के टुकड़ों से तैयार भवन भी सुरक्षित हैं । वे चिंग तेह चन के सांस्कृतिक धरोहरों का संगठनात्मक भाग ही नहीं , उन में शानदार चीनी मिट्टी बर्तन संस्कृति भी गर्भित है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040