चीन के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग यू ने 15 तारीख को पेइचिंग में कहा कि आर्थिक मुद्दों पर दूसरी चीन अमरीका रणनीतिक वार्ता इस महीने की 22 से 23 तारीख तक वाशिंग्टन में आयोजित होगी।
सुश्री चांग यू ने उसी दिन संवाददाता सम्मेलन मे उक्त खबर दी है। उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि चीन की उप प्रधान मंत्री सुश्री वू यी और अमरीका के वित्त मंत्री श्री पोल्सन दोनों देशों के राज्याध्यक्षों के विशेष प्रतिनिधियों के रुप में इस वार्ता की अध्यक्षता करेंगे। दोनों सरकारों के संबंधित विभागों के मंत्री व अधिकारी भी वार्ता में भाग लेंगे। इस वार्ता में सेवा उद्योग, पूंजी निवेश, ऊर्जा, वातावरण व नये आविष्कार आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सुश्री चांग यू ने कहा कि चीन को आशा है कि इस वार्ता में अमरीका के साथ समान दिलचस्पी वाली समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया जा सकेगा और अमरीका के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत होगा।
|