• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-15 08:35:44    
सी. आर. आई. हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं

cri

मुजफ्फरपुर बिहार के सुशिल कुमार ने जो पत्र सी .आर .आई के नाम भेजा है , उस में यह कहा गया है कि आप के प्रातःकालीन प्रसारण के संदर्भ में कहना है कि यह प्रसारण समय के लिहाज से काफी उपयोगी साबित हो रहा है । मैं उक्त प्रसारण को नियमित सुनने का प्रयास करता हूं , जिस में काफी हद तक सफल भी होता हूं । सी .आर .आई के सभी कार्यक्रम काफी अच्छे हैं । अलबत्ता संचार क्रांति के इस दौर में अव्वल आने के लिए कुछ खास श्रोताओं के समक्ष परोसना होगा , ताकि सी .आर .आई की लोकप्रियता बरकरार रहे । आज सूचना प्राप्ति के कई माध्यम उपलब्ध है , फिर भी रेडियो की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता । जरूरत ऐसे प्रसारण की जिस से श्रोता बंध सके । आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सी .आर.आई श्रोताओं के कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरेगा ।

सुशिल कुमार को धन्यावाद है कि आप ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण की उपयोगिता पर पूर्ण विश्वास किया है और इस तरह हमारा हौसला बढ़ाया है ।

अब हमारे सामने है विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश की रहम तुनिसा का पत्र , उन्हों ने अपने पत्र में बताया है कि अभी हाल ही में हमारे क्लब की बैठक हुई , जिस में पुराने और नए सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में श्रीमती निर्मल कुमारी ने कहा कि हिन्दी विभाग के कार्यक्रम बहुत अच्छे है और समाचार और रिपोर्ट बहुत मियाने होते हैं । कार्यक्रम आप का पत्र मिला हफ्ते में तीन बार किया जाना चाहिए । फालतु कार्यक्रम की जगह जीवन रेखा के नाम से आरंभ करके इस में सेहत के नुस्खा बता दिया करें । श्रीमती सुसीला ने अपना ख्यालात व्यक्त करते हुए कहा कि सी .आर .आई विश्व का बहुत नशरियाजि इदारह है , जो अपनी समाचार और रिपोर्टें मुकम्मल निष्पक्षपात से पेश करता है । इस के अलावा सी.आर.आई दूसरे प्रसारण केन्द्रों से अधिक पहेली प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है और इन मुकाबलों के इनामान भी मियानी है । हमारे क्लब ने अजम कर रखा है कि सी .आर .आई के प्रसारणों को आंध्र प्रदेश में फैला देंगे ।

सुश्री रहम तुनिसा ने यह सुझाव भी पेश किया है कि आप के कार्यक्रम आप से मिले में चीन के नामी व्यक्तियों, जैसे इंजिनीयर , डाक्टर , जर्ज , साहित्कार और राजनीतिज्ञ के साथ भी भेंट वार्ता प्रसारित करना होगा।

गोल्डेन रेडियो श्रोता संघ की सभी श्रोता बहनों को कोटि कोटि धन्यावाद है , आप लोग न केवल नियमित रूप से सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण सुनती है , साथ ही समय समय पर बैठक बुला कर अपनी रायें और सुझाव भी पेश करती है । आशा है कि हमें आगे भी बराबर आप लोगों का समर्थन मिलता रहेगा ।

अब हम देखेंगे , सुलतानपुर उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार द्विनेदी ने पत्र में क्या लिखा है । उन्हों ने तिब्बती बहुल क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम पर कहा कि आप के द्वारा प्रसारित तिब्बती बहुल क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम सुना ,इस में मुख्य रूप से तिब्बत विकास सहायता कोष के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत ज्योति वापस योदना के बारे में जाना । इस से काफी कुछ जानने समझने को मिला । यह योजना जर्मनी के सहयोग से चलायी जा रही है तथा माइक्रोस्कोप यंत्र के माध्यम तीस हाजार मोतिबिन्द रोगियों का इलाज हो चुका है , जो अब निशुल्क योजना में भाग ले चुके हैं ।

तिब्बत विकास सहायता कोष की स्थापना 10 वें पंचन लामा ने अप्रैल 1987 में की थी , आज इस कोष का कार्यक्रम बहुत बढ़ गया है । इस कोष की सहायता से आज तिब्बत में 640 परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है । इस में मुख्य रूप से ज्योति वापस योजना , शिक्षा , सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण योजना , स्कूल निर्माण आदि शामिल है । अब तक इस योजना से 200 सांस्कृतिक अवशेषों की मरम्मत कर संरक्षित किया गया है और 2000 प्राइमरी स्कूलों का निर्माण भी इस योजना के अन्तर्गत हुआ है । तिब्ब्त विकास सहायता कोष का कार्य जितना विस्तृत है , उस का आफिस ल्हासा के पोताला महल के पास साधारण रूप से खड़ा है . ईश्वर से प्रार्थना है कि तिब्बत सहायता कोष और भी सक्षम हो और तिब्बती लोगों तक इस की सेवा पहुंचे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040