• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-14 19:18:25    
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए भारी धन राशि लगाएगा

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो के निदेशक श्री चांग योंग ज ने 14 तारीख को ल्हासा में कहा कि संबंधित परियोजना के अनुसार वर्ष 2015 तक तिब्बत पठारीय पारिस्थितिकी पर्यावरण संरक्षण के लिए 29 अरब य्वान की पूंजी लगाएगा ।

श्री चांग ने कहा कि तिब्बत पठारीय पारिस्थितिकी संरक्षण व निर्माण-परियोजना नामक यह परियोजना इस वर्ष राज्य परिषद में पेश की जाएगी , जिस में तिब्बत में घास मैदान, वन, जल व मिट्टी का संरक्षण, नदियों के स्रोत के क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण तथा किसानों व चरवाहों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले परम्परागत ऊर्जा में परिवर्तन आदि विषय शामिल हैं । इन के ठोस विषयों में खेतों को पुनः घास मैदान में परिवर्तन करना, चरवाहों के निवास स्थान, वन आग्निकांड की रोकथाम व कीड़े-मकोड़ों का निपटारा, गांवों में मिथैन गैस के प्रयोग तथा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल आदि शामिल हैं ।