• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-13 16:54:53    
चीन द्वारा अपनी अल्पसंख्यक जातियों की लिपियों को सुधारने की मदद

cri
1949 से लेकर अब तक चीन ने क्रमशः च्वांग और ताई जैसी बहुत सी अल्पसंख्यक जातियों को अपनी भाषाओं व लिपियों का सृजन या सुधार करने में मदद दी है ताकि चीनी अल्पसंख्यक जातियां अपनी भाषाएं व लिपियां प्राप्त कर सके ।

यह खबर 13 तारीख को चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलात कमेटी से प्राप्त हुई है ।

चीन में कुल 55 अल्पसंख्यक जातियां बसी हुई हैं । 1949 में चीन लोक गणराज्य की स्थापना से पहले अधिकांश चीनी अल्पसंख्यक जातियों के पास अपनी जातीय बोलियां हैं , पर इन की लिपियां बहुत कम थीं । हुई और मंचूरियाई जातियों द्वारा हान भाषा के प्रयोग के अतिरिक्त सिर्फ मंगोल , वेवुर और तिब्बती जातियों समेत 18 अल्पसंख्यक जातियों के पास अपनी लिपियां होती हैं ।

1949 के बाद चीन सरकार ने अल्पसंख्यक जातीय भाषाओं के सर्वेक्षण के लिये बड़ी तादाद में भाषी व्यक्तियों को अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में भेज दिया । सर्वेक्षण के आधार पर अल्पसंख्यक जातियों की अपनी अपनी इच्छा के अनुसार क्रमशः च्वांग व माओ समेत दसेक अल्पसंख्यक जातियों को लिपियां रचने में मदद की है , साथ ही ताई और ला कू जैसी अल्पसंख्यक जातियों की लिपियों के सुधार में मदद की है ।