चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने 10 तारीख को पेइचिंग में घोषणा की कि चीन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र संघ के दारफूर सवाल के समाधान के बारे में श्री अन्नान के प्रस्ताव के दूसरे दौर की योजना के कार्यान्वयन में भाग लेने के लिए निकट भविष्ट में दारफूर क्षेत्र में 275 व्यक्तियों से गठित एक श्रमिक सैन्य टुकड़ी भेजने का फैसला किया है।
सुश्री जांग यू ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार के विचार में वर्तमान स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को विभिन्न पक्षों के साथ शांति रक्षा कार्यवाही व राजनीतिक प्रक्रिया बढ़ानी चाहिये ही नहीं, बल्कि दारफूर में चौतरफा शांति के लिये दारफूर क्षेत्र के विपक्ष को सरकार के साथ वार्ता बहाल करने में बढावा देना भी चाहिये।
|