|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2007-05-10 15:26:55
|
बोओ एशिया मंच
cri
वर्तमान में पूर्वी एशिया विश्व में तेल व प्राकृतिक गैस के सब से बड़े उपभोक्ता क्षेत्रों में से एक है, लेकिन यहां ऊर्जा का भंडारण सीमित है और ऊर्जा के आयात पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है । विश्व में सब से बड़ी प्रबंधन परामर्श संस्था डेलोइटे एंड तोउचे द्वारा हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया व प्रशांत क्षेत्र में ऊर्जा की मांग कुल विश्व की मांग का तीस प्रतिशत है , जबकि आपूर्ति सिर्फ़ दस प्रतिशत है ।
|
|
|