राकेशः दरअसर होली के त्योहार के साथ कई कहानियां जुड़ी हुई हैं। एक कहानी के अनुसार कृष्ण जब छोटे थे तो उन्हें राधा के गोरे रंग को देख कर जलन होती थी, क्योंकि वे खुद काले रंग के थे। इसलिए एक दिन खेलते हुए उन्होंने राधा के गाल पर रंग लगा दिया और बाद में राधा और गोपियों को रंग लगाना और पानी डालकर उन्हें भिगोना, उन के लिए मस्ती भरा खेल ही बन गया।
ललिताः यह कहानी तो काफी रोचक है।
राकेशः हां और आज भी कृष्ण के जन्म स्थान वृंदावन, मथुरा आदि में होली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है और कृष्ण, राधा और गोपियों की झांकी निकाली जाती है।
राकेशः यह जो गीत अभी आप ने सुना यह था फिल्म "नवरंग" से और इसे गाया था आशा भौंसले और महेंद्र कपूर ने।
|