
प्रिय मित्रो , जैसा कि आप को मालूम है, चीन दुनिया भर में चीनी मिट्टी के बर्तनों के बादशाह के नाम से मशहूर है। अंग्रेजी भाषा में चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए चीन शब्द का ही प्रयोग किया जाता है। शायद यह चीनी मिट्टी के इतिहास व उसकी असाधारण कला की सब से उचित व्याख्या है। चीनी मिट्टी के बर्तनों ने विश्व को एक अपने सुंदर कला से परिचित कराया। चीनी मिट्टी के बर्तनों की कला ने चीनी मिट्टी बर्तन उद्योग के कुछ प्रसिद्ध शहरों को भी जन्म दिया। चिंग तेह चन शहर इन सब में सबसे विख्यात है और वह चीनी मिट्टी के बर्तनों से सुसज्जित शरह के नाम से जाना जाता है । आज के चीन का भ्रमण कार्यक्रम में आज हम आप को चिंग तेह चन लिये चलते हैं।
चिंग तेह चिन पूर्वी चीन के उत्तर-पूर्वी च्यांग शी प्रांत में स्थित है। इस शहर को इसीलिये चीनी मिट्टी के बर्तनों से सुसज्जित शहर का संज्ञा दिया गया है , क्योंकि इस शहर के किसी क्षेत्र में चीनी मिट्टी बर्तन भट्टयों में तैयार ईंटों से निर्मित दीवारें और चीनी मिट्टी के बर्तनों के टुकड़ों से बिछायी गयी सड़कें देखने को मिलती हैं , इतना ही नहीं , सड़कों पर चीनी मिट्टी बर्तन दीप , चीनी मिट्टी बर्तन भित्ति चित्र और चीनी मिट्टी बर्तन मूर्तियां भी नजर आती हैं । और तो और चिंग तेह चन शहर में चीनी स्वर्गीय नेता माओ त्से तुंग के लिये विशेष तौर पर तैयार बर्तन और शांगहाई एपेक और राजकीय अतिथि होटल के लिये बनाये गये विशेष बर्तन भी बहुत प्रशंसनीय हैं । चिंग तेह चन शहर में उत्पादित बर्तनों को जेट जितने सफेदी और कागज जितने पतलापन की ख्याति भी प्राप्त हो गयी है ।
चिंग तेह चन शहर की चीनी मिट्टी बर्तनों की विशेषता हर जगह पर दिखाई देती है , खासकर इस शहर में एक दूसरे से जुड़ने वाली संकरी छोटी गलियों ने अपनी विशेष पहचान बना ली है । क्योंकि इतिहास में चिंग तेह चन शहर के अधिकतर वासी अपने अपने परिवार की हैसियत से चीनी मिट्टी बर्तन बनाने और बेचने में लगे हुए थे , इसलिये बहुत से घरों को दो भागों में बांटा जाता था यानी पहले भाग को दुकान का रूप दिया गया , जबकि पिछले भाग को चीनी मिट्टी बर्तन बनाने का वर्कशाप । यह परम्परा पिछली कई शताब्दियों से चली आयी । न जाने इन संकरी गलियों के नीचे कितने अधिक टुटे फटे बर्तन दबे हुए थे । सिर्फ यह मालूम है कि आज यदि किसी ने फिर इन गलियों के पुराने मकानों के खण्डहरों पर नये मकान बनवाने के लिये जो जमीन खोदी , तो जमीन की खुदाई में प्राप्त कुछ न कुछ प्राचीन मूल्यवान बर्तन देख कर लोग चमत्कृत हो जाते हैं ।
चिंग तेह चिन शहर की चीनी मिट्टी बर्तन सड़क इस शहर की चीनी मिट्टी बर्तनों का परिचायक है । यह सड़क चिंग तेह चन शहर के पुराने क्षेत्र के केंद्र में अवस्थित है और स्थानीय वासी इस सड़क को चिंग तेह चन शहर की चीनी मिट्टी बर्तन संस्कृति का नमूना मानते हैं । पर इस सड़क का नाम चीनी मिटटी बर्तन क्यों पड़ा ? वास्तव में इस नाम के पीछे एक कहानी छिपी हुई है । कहा जाता है कि बहुत पहले यहां पर अनगितन चीनी मिट्टी बर्तन दुकानें खड़ी हुई थीं , जिन में एक सब से बड़ा दुकानदार बहुत दुष्ट था और साधारण लोगों पर अत्याचार करता था । वह अपना एकाधिकार जमाने के लिये कई बड़े बड़े कुत्ते पालता था । ये कुत्ते अकसर गरीबों को देखकर भौंक भौंक कर पीछा करते थे , पर अमीरों या कुलीनों को देखकर मालिक के पीछे दुम हिला हिलाकर शांत हो जाते थे । यह स्थिति देखकर दुसरे दुकानदारों को बहुत गुस्सा आया , लेकिन वे कुछ नहीं कर सकते । बाद में एक बुजुर्ग ने चुपचाप से किसी दवा को पिलाकर इन कुत्तों को पागल बना दिया । फिर ये कुत्ते पागलपन से इधर उधर दौड़ते हुए अपने मालिक की दुकान में रखे सभी चीनी मिट्टी बर्तन तोड़ दिये , जिस से बर्तनों के टुकड़े टुकड़े सारी सड़क पर बिखर गये । इसीलिये यह सड़क चीनी मिट्टी बर्तन सड़क के नाम से जाना जाने लगी ।
|