चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने आठ तारीख को राजधानी लाह्सा में औपचारिक तौर पर जल संसाधन संरक्षण की स्थिति से जुड़ी सर्वेक्षण-गतिविधि शुरू की । तिब्बत में यह प्रथम बार यालुजांगबू नदी समेत प्रदेश की प्रमुख नदियों के जल संसाधन के संरक्षण की स्थिति से जुड़ा बड़े पैमाने वाला सर्वेक्षण है ।
सूत्रों के अनुसार मौजूदा सर्वेक्षण तिब्बत के उद्योग व कृषि के उत्पादन तथा विभिन्न जातियों के नागरिकों के जीवन से केंद्रित क्षेत्रों में किया जाएगा। संबंधित अधिकारी ने इसी दिन आयोजित शुभारंभ रस्म में कहा कि इस गतिविधि में एक महीने से ज्यादा समय लगेगा, इस दौरान मुख्य तौर पर यालूजांगबू नदी समेत पांच नदियों के जल संसाधन के संरक्षण की स्थिति, शहरों व कस्बों में पेय जल संसाधन के संरक्षण की स्थिति, गांवों में मानव और पशुओं के पेय जल की परियोजना तथा जल-संरक्षण परियोजनाओं के निर्माण व प्रबंधन की स्थिति का सर्वेक्षण किया जाएगा।
|