
प्रिय दोस्तो , आज हम चीन के इसी भ्रमण कार्यक्रम में आप के साथ पेइचिंग शहर के पिछवाड़े बाग बगिचे का दौरा करने जा रहे हैं । आइये , अब हम चलते हैं इस बाग बगीचे के आदिम जंगल को देखने ।
आदिम जंगल में कदम रखते ही नाना प्रकार वाले जानवर झरनों के पास क्रीड़ा करते हुए दिखाई देते हैं या अनगिनत पक्षी नीले आकाश में उड़ते हुए नजर आते हैं । इस जंगल में पहाड़ की छत से नीचे तक बहने वाला एक चश्मा भी है , इस चश्मे का अनुसरण करते हुए पर्यटक इस पहाड़ की तलहटी से पहाड़ के ऊपर हो कर इस चश्मे के उद्गम स्थल सौ पग चश्मे तक पहुंच सकते हैं । आकाश से बातें करने वाले छायादार वृक्षों के बीच झलक देने वाला यह क्षेत्र बहुत शांत है , विभिन्न प्रकार वाले जानवरों की और झरनों के बहने की आवाज साफ-साफ सुनाई देती है , ऐसे अलग ढंग वाले वातावरण में पर्यटक अपने आप को भूल जाते हैं । इसलिये जब भी कोई पर्यटक इस सोंग शान पर्यटन स्थल आता है , तो वह अवश्य ही इस आदिम जंगल में घूमने का मोह नहीं छोड़ पाता और शोर भरे शहरी वातावरण से एकदम अलग शांत माहौल में वह कुछ पल बिताना चाहता है ।
सोंग शान जंगल पार्क में आदिम जंगल,सौ पग चश्मा ,तोता चट्टान और संगीत सुनाई देने वाले कुंभ जैसे बड़े पर्यटन स्थलों के अतिरिक्त और बहुत से छोटे रमणीय स्थल भी हैं । जब बातचीत करते-करते हम संगीत सुनाई देने वाले कुंभ पर्यटन स्थल के पास आ पहुंचे,तो सब लोग तुरंत ही कान खड़े करके ध्यान से सुनने लगे । थोड़ी देर के बाद हमें झरनों की कल-कल की आवाजें साफ सुनाई पड़ने लगीं , यह आवाज सचमुच ही संगीत जैसी अत्यंत मधुर थी ।
प्रिय दोस्तो , जैसा कि आप जानते हैं कि जब पर्यटक किसी अद्भुत रमणीक पर्यटन क्षेत्र पर मोहित हो जाते हैं , तो वे वहां से वापस लौटने का नाम नहीं लेना चाहते । हम भी संगीत सुनाई देने वाले कुंभ के पास बैठे-बैठे वापस लौटना भूल गये। भूख जोर से लगने पर हमें वहां से विवश हो कर निकलना पड़ा। सोंग शान पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीण जीवन भी बहुत रुचिकर है । कोई पर्यटक यदि यहां ठहरना चाहता है , तो वह किसी स्थानीय ग्रामीण घर में रुक सकता है और ग्रामीण खाना भी खा सकता है । यहां के स्थानीय किसान मुख्य तौर पर जंगली सब्जियां , मक्कई की रोटी और आलू के पराठां जैसा भोजन खाते हैं ।
सोंग शान पर्यटन क्षेत्र में साधारण ग्रामीण खाना मिलने के अलावा विविधतापूर्ण विशेषताओं वाला खाना भी उपलब्ध है ।
सोंग शान पर्यटन क्षेत्र में बहुत सी विशेषताओं वाला स्वादिष्ट खाना खाया जा सकता है और यह विशेष खाना स्थानीय परम्परागत शादी-ब्याह से जुड़ा हुआ है । यहां के स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार शादी ब्याह की दावत पर जितने भी प्रकार का विशेष खाना परोसा जाता है , पर्यटकों को यहां पर उतनी ही तरह का खाना खिलाया जाता है।
सोंग शान पर्यटन क्षेत्र में अद्भुत प्राकृतिक दृश्य और विशेषताओं वाले स्वादिष्ट खाने का जी भरकर लुत्फ लेने के बाद गरम चश्मे में नहाना भी बड़ा अच्छा लगता है । सोंग शान का गरम चश्मा भी विश्वविख्यात है । कोई एक हजार पांच सौ साल से पहले तत्कालीन कुलीन इस गरम चश्मे का प्रयोग करते थे। यहां के गरम चश्मों में निहित बहुत से खनिज लोगों के स्वास्थ्य के लिये लाभदायक हैं । ऐसे पानी में नहाने से कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है । इसलिये यहां का गरम चश्मा साल भर बेशुमार देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाता रहता है ।
|