चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 8 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान स्थिति में संबंधित पक्षों को सूडान के दारफूर क्षेत्र के राजनीतिक कार्यक्रम को बढ़ाने के साथ-साथ समानता व विचार-विमर्श के आधार पर संयुक्त राष्ट्र के भूतपूर्व महासचिव कोफी अन्नान की रूपरेखा पर कायम रहना चाहिये और मौजूदा स्थिति में अधिक तनाव पैदा करने वाली कार्यवाहियां नहीं करनी चाहिए।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि दारफूर सवाल पर चीन का रुख स्पष्ट है , और चीन ने इस सवाल के समाधान में रचनात्मक भूमिका अदा की है । चीन संबंधित पक्षों में मध्यस्थता कर रहा है और समानता व बातचीत के जरिये सवाल का शांतिपूर्ण समाधान करने का प्रयास कर रहा है । चीन ने संयुक्त राष्ट्र संघ की सूडान में शांति की रक्षा करने वाली कार्यवाहियों में भी भाग लिया है ।
|