चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 8 तारीख को पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बल देकर कहा कि चीन और जापान ने दोनों देशों के बीच संबंधों से प्रभावित राजनीतिक बाधाओं तथा संबंधों के स्वस्थ विकास के प्रति सहमति संपन्न की है, जिस का सुव्यावहारिक तौर पर कार्यांवयन किया जाना चाहिये ।
जापानी प्रधानमंत्री ने अप्रैल में अपने खर्च से यासुकुनी मंदिर को उपहार के रूप में एक गमला-वनस्पत्ति अर्पित की, इस बात की चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि यासुकुनी मंदिर का सवाल चीन और जापान के बीच संबंधों में भारी संवेदनशील सवाल है ।
जापानी अखबार असाही शिम्बुन की एक रिपोर्ट के अनुसार जापानी प्रधानमंत्री श्री शिन्ज़ो एबे ने 21 से 23 अप्रैल के बीच यासुकुनी मंदिर, जिस में द्वितीय महायुद्ध के जापानी युद्धअपराधियों की नाम अंकित पटरियां रखी गई हैं , को एक गमला-वनस्पत्ति अर्पित की , जिसपर प्रधानमंत्री का नाम लिखा हुआ था ।
|