चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 8 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन , अमेरीकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कमेटी द्वारा चीन की धार्मिक व जातीय नीतियों के खिलाफ की गयी आलोचना के प्रति गंभीरता से असंतोष प्रकट करता है और इस का डटकर विरोध करता है ।
सुश्री च्यांग यू ने कहा कि अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता कमेटी ने अपनी वर्ष 2007की संबंधित सालाना रिपोर्ट में चीन समेत कुछ विकासमान देशों की धार्मिक स्थितियों पर मनमाने ढंग से टिप्पणी की है। रिपोर्ट में चीन से जुड़े भाग के बारे में की गई टिप्पणी अज्ञान और गलत समझ से भरी है । रिपोर्ट में चीन की धार्मिक व जातीय नीतियों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और इस की बेबुनियाद आलोचना की गई है । चीन इस के प्रति बड़ा असंतोष और विरोध प्रकट करता है ।
सुश्री च्यांग ने कहा कि चीन सरकार कानून के अनुसार नागरिकों के धार्मिक विश्वास व स्वतंत्रता की रक्षा करती है । यह सर्वविदित है कि चीनी नागरिकों को कानून के मुताबिक धार्मिक विश्वास रखने की पूरी स्वतंत्रता प्राप्त है । उन्हों ने अमेरिका की इस कमेटी से धार्मिक सवालों के जरिये दूसरे देशों के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप बन्द करने की मांग की ।
|