• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-05-08 10:51:17    
हिन्दी कार्यक्रमों पर श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
देखिए दरभंगा बिहार के प्रहलाद कुमार ठाकुर का पत्र , जो विशेष आप का पत्र मिला कार्यक्रम के लिए लिखा गया है ।

आज सांस्कृतिक जीवन में चीन की लम्बी दीवार पर जानकारी सुनी , हालांकि दोबारा सुनी , परंतु इस बार भी नई लगती है । अति विशालकाय लम्बी दीवार प्राचीन चीनी जनता के अथक परिश्रम , अदम्य उत्साह व पहाड़ों पर इस का निर्माण तकनीकी कुशलता का प्रतीक है । इस दीवार के निर्माण की आवश्यकता के बारे में भी जाना ।

चीन की अल्प संख्यक जाति में सिन्चांग का दौरा तथा सिच्चांग प्रसारण सेवा द्वारा चीनी व किर्गिज लोगों के मिलन का हृद्यद्रावित करने वाली रिपोर्ट सुनी । लेकिन आप ने यह नहीं बताया कि ये लोग विछड़ कैसे गए । आप के समाचार निष्कपट व नवीन होने के साथ साथ कुछ ऐसे समाचार भी सुनने को मिलता है , जो हमें अन्यत्र सुनने को नहीं मिलता है । आप लोग समाचार समीक्षा बहुत कम प्रसारण करते हैं , कृपया इस में और अधिक सामग्री शामिल करें ।

हम प्रहलाद कुमार ठाकुर को धन्यावाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों की समीक्षा कर अपनी रायें भेजी और सुझाव पेश किया है । हम आप के नए नए सुझावों के इंतजार में हैं।

अब प्रस्तुत है नैनीताल उत्तरांचल के प्रकाश सिंह सामंत का पत्र । उन्हों ने अपने पत्र में कहा कि जैसा कि यह पत्र आप को पहली बार लिख रहा हूं , मैं ने आप का प्रसारण हाल ही में सुना , जो मेरे मन को छू गया । आप की आवाज व बोलचाल से मैं इतना प्रभावित हुआ कि पत्र लिखने को विवश हो गया । उम्मीद है कि आप मेरे इस पत्र को आप का पत्र मिला कार्यक्रम में जरूर शामिल करें ।

प्रकाश सिंह सामंत का पत्र छोटा सही में है , फिर भी उन की मांग के अनुसार कार्यक्रम में शामिल कर उन का हम हार्दिक स्वागत करते हैं कि आप आगे नियमित रूप से हमारे कार्यक्रम सुनते रहेंगे और अपनी रायें बताएंगे ।

अब एक दूसरा छोटा पत्र भी है , जो पुर्निया बिहार के मोहम्मद भेराज आलम और उन के बाल साथियों ने भेजा है ।

उन्हों ने लिख कर कहा कि आप का सारा प्रोग्राम हमारे क्लब के सारे बच्चों को अच्छा लगता है । जैसे चीनी इतिहासा , आप का पत्र मिला और ज्ञान प्रतियोगिता तो हमारे कल्ब के सारे बच्चों तथा उन के मां बाप तक को पसंद है । इस से मनोरंजन तो होता है , साथ ही साथ बहुत सारी ज्ञान भी प्राप्त होती है । चीनी इतिहास की इतनी सारी बातें जानने के बाद आप के चीन के दीवाने हो गए हैं । वे चीनी भाषा सीखना चाहते हैं ,यह हमें बहुत अच्छा लगता है । आप का प्रोग्राम बहुत बहुत अच्छा है , बिना सुने नहीं छोड़ सकते हैं ।

भेराज आलम के पत्र से हम बहुत प्रभावित हुए है , पत्र के अंत में जो अनेक नाम हस्तक्षरित हुए है , वे सभी बच्चों के नाम हैं , हम इन प्यारे छोटे बच्चों का हमारे श्रोता के रूप में हार्दिक स्वागत करते हैं , हमें पक्का विश्वास है कि ये बच्चे अवश्य भारतीय जनता और चीनी जनता के बीच की परम्परागत मैत्री को नई पीढ़ी तक बढ़ाने वाली शक्ति बनें और बच्चे देश और विश्व के भविष्य है और भारत चीन मैत्री के भविष्य भी है ।

लखिमपुर असम के प्रांजल कोछ ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आप लोगों को अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं , क्योंकि आप लोगों ने इतने सुन्दर सुन्दर प्रोग्राम हमारे लिए प्रसारित करते हैं, सारे विश्व के समाचार सुनने के लिए मैं सिर्फ सी .आर .आई सुनता हूं । कार्यक्रमों में मुझे राजनीति, अर्थनीति , संस्कृति , खेलकूद , विज्ञान से ले कर सारे रोचक विषयों की चर्चा मिलती है । सी .आर .आई मेरे विचार में सब से लोकप्रिय एवं ज्ञानवर्धक अन्तरराष्ट्रीय प्रसारण केन्द्र है । खेलकूद के कार्यक्रम के द्वारा शाहिद आजमी जी से बातचीत बहुत अच्छा लगा । भारत पाक क्रिकेट सीरिज के बारे में बहुत सारी जानकारी हासिल हुई है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040